ETV Bharat / city

श्री खंड महादेव यात्रा को जाने वाली सड़क के हाल खस्ता, जगह-जगह पड़े हैं गड्डे, टारिंग के बाद भी उखड़ रही सड़क - MLA Ani Kishori Lal sagar

विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्री खंड महादेव यात्रा (shrikhand mahadev yatra 2022) 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 24 जुलाई तक चलेगी. यात्रा को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से निरमंड के बागीपुल-जाओं ठारला सड़क मार्ग (Bagipul Jaon Tharla road Nirmand) की मरम्मत और टारिंग की मांग उठाई थी. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिससे सड़क की हालत काफी खस्ता है. पढ़ें पूरी खबर...

निरमंड में सड़क की हालत खस्ता
निरमंड में सड़क की हालत खस्ता
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 1:53 PM IST

रामपुर: विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्री खंड महादेव यात्रा (shrikhand mahadev yatra 2022) 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 24 जुलाई तक चलेगी. यात्रा को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से निरमंड के बागीपुल-जाओं ठारला सड़क मार्ग (Bagipul Jaon Tharla road Nirmand) की मरम्मत और टारिंग की मांग उठाई थी. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिससे सड़क की हालत काफी खस्ता है. हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने कलोटी से ठारला सड़क मार्ग पर दो किलोमीटर की टारिंग की थी, लेकिन ये टारिंग 15 दिन भी नहीं चली. आलम ये है कि टारिंग अब उखड़ने लगी है.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान में जुटे कांग्रेस नेता परस राम ने कहा कि उन्होंने हाल ही में चायल पंचायत का दौर किया है और यहां पर सड़क की हालत काफी खस्ता है. आलम ये है कि जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और विभाग द्वारा की गई टारिंग 15 दिन भी नहीं टिकी. उन्होंने मांग उठाई की खंड महादेव यात्रा शुरू होने से पहले इस सड़क मार्ग को ठीक किया जाए.

निरमंड में सड़क की हालत खस्ता.

इसके साथ ही उन्होंने जाओं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिक्त पड़े छः पदों को भी जल्द भरे जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि इससे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और प्रायमरी स्कूल सगोफा भी डेप्यूटेशन के सहारे चल रहा है, ऐसे में इन पदों को जल्द भरा जाए. उन्होंने जाओं पीएचसी में खाली पड़े डॉक्टर को भी जल्द भरने की मांग उठाई, जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने आनी विधानसभा के विधायक किशोरी लाल सागर (MLA Ani Kishori Lal sagar) को अड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधायक अपनी ही मौज में हैं और यहां जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में यहां कोई भी विकास नहीं हुआ है.

रामपुर: विश्व की सबसे कठिन धार्मिक यात्राओं में शुमार श्री खंड महादेव यात्रा (shrikhand mahadev yatra 2022) 11 जुलाई से शुरू होने जा रही है, जो 24 जुलाई तक चलेगी. यात्रा को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से निरमंड के बागीपुल-जाओं ठारला सड़क मार्ग (Bagipul Jaon Tharla road Nirmand) की मरम्मत और टारिंग की मांग उठाई थी. लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिससे सड़क की हालत काफी खस्ता है. हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने कलोटी से ठारला सड़क मार्ग पर दो किलोमीटर की टारिंग की थी, लेकिन ये टारिंग 15 दिन भी नहीं चली. आलम ये है कि टारिंग अब उखड़ने लगी है.

वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस ने लोक निर्माण विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के जनसंपर्क अभियान में जुटे कांग्रेस नेता परस राम ने कहा कि उन्होंने हाल ही में चायल पंचायत का दौर किया है और यहां पर सड़क की हालत काफी खस्ता है. आलम ये है कि जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं और विभाग द्वारा की गई टारिंग 15 दिन भी नहीं टिकी. उन्होंने मांग उठाई की खंड महादेव यात्रा शुरू होने से पहले इस सड़क मार्ग को ठीक किया जाए.

निरमंड में सड़क की हालत खस्ता.

इसके साथ ही उन्होंने जाओं सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रिक्त पड़े छः पदों को भी जल्द भरे जाने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि इससे छात्रों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है और प्रायमरी स्कूल सगोफा भी डेप्यूटेशन के सहारे चल रहा है, ऐसे में इन पदों को जल्द भरा जाए. उन्होंने जाओं पीएचसी में खाली पड़े डॉक्टर को भी जल्द भरने की मांग उठाई, जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने आनी विधानसभा के विधायक किशोरी लाल सागर (MLA Ani Kishori Lal sagar) को अड़े हाथों लेते हुए कहा कि विधायक अपनी ही मौज में हैं और यहां जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में यहां कोई भी विकास नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.