शिमला: मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने कहा कि विभाग को इस वित्त वर्ष के दौरान 30 से 40 प्रतिशत तक कर बढ़ोतरी हासिल करने के प्रयास करने चाहिए. यह बात उन्होंने राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा 24 से 28 अगस्त, 2021 तक कर अधिकारियों के द्वितीय बैच के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर कही. इस कार्यक्रम में राज्य के 27 कर अधिकारियों ने हिस्सा लिया.
उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने के साथ-साथ मुख्यालय स्तर पर प्रशिक्षण सैल स्थापित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह सैल अर्जित ज्ञान को संस्थागत रूप देने और सभी स्तरों के अधिकारियों के विकास में सहायक होगा. इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षण में अव्वल रहे प्रथम पांच प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत भी किया.
वहीं, मुख्य सचिव के अलावा राज्य कर एवं आबकारी जेसी शर्मा ने समापन सत्र को सम्बोधित किया. उन्होंने डेटा के विश्लेषण और कर चोरी का तत्परता के साथ पता लगाने के लिए विभिन्न तकनीकों एवं साधनों का ज्ञान बढ़ाने के लिए जीएसटी मुख्यालय इकाई के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने आशा व्यक्त की कि कर अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में अर्जित ज्ञान का उपयोग कर राजस्व को बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे.
राज्य कर एवं आबकारी विभाग के आयुक्त युनूस ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन के लिए अतिरिक्त आयुक्त जीएसटी राकेश शर्मा और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया. उन्होंने आशा व्यक्त की कि कर अधिकारी उपलब्ध संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग कर अपने कार्य को प्राथमिकता देने और बेहतरीन नतीजे सामने लाने में सक्षम होंगे. उन्होंने कर अधिकारियों को फील्ड स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़े :मनाली में खोला जाएगा जल शक्ति मंडल: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर