शिमलाः रविवार को बीसीएस मैदान में हिमाचल प्रदेश खेल और नशा निवारण एसोसिएशन की ओर आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के संपन्न हो गई. इस प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला सीएम एकादश और प्रेस एकादश के बीच खेला गया जिसमें प्रेस एकादश ने जीत दर्ज की.
समापन समारोह में सीएम जयराम ठाकुर ने अध्यक्षता करते हुए कहा कि खेल लोगों को न केवल स्वस्थ रहने में सहायता करते है बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी ठीक रखते हैं और निराशा को दूर कर उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाते हैं.
दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का अंतिम मैच सीएम एकादश और प्रेस एकादश के बीच खेला गया. सीएम एकादश के कप्तान जय राम ठाकुर ने टॉस जीता और पहले वल्लेबाली करने का फैसला लिया. सीएम एकादश ने निर्धारित 20 ओवर में 94 रन बनाए. इस लक्ष्य को प्रेस एकादश ने 11वें ओवर में छह विकटें रहते हुए ही पूरा कर लिया.
इस अवसर पर सीएम जयराम ने नशा-निवारण की शपथ भी दिलाई. अपने संबोधन के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि खेल से अनुसाशन, संकल्प और टीम भावना जैसी विशेषताएं प्राप्त की जा सकती है. उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से न केवल हमें हमारी व्यस्त दिनचर्या में मनोरंजन के अवसर मिलते है, साथ ही स्वस्थ जीवन व्यतीत करने में भी सहायता मिलती है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में स्वस्थ जीवन को महत्त्व देने के उद्देश्य 'फीट इंडिया, हिट इंडिया' का शुभारम्भ किया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के इस उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए और समाज में नशे की बुराई से लड़ने के लिए खेलों के माध्यम से प्रदेश सरकार ने भी ‘फीट हिमाचल, ड्रग फ्री हिमाचल का नारा दिया है.
इसके बाद सीएम ने टूर्नामेंट के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए. प्रेस एकादश के सोम दत्त को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया और हंस राज को गत दिवस राज्यपाल एकादश के खिलाफ शानदार शतक और आज के मैच में दो विकटें हासिल करने के लिए 'मैन ऑफ द टूर्नामेंट' का खिताब दिया गया.
हिमाचल प्रदेश खेल और नशा निवारण एसोसिएशन के अध्यक्ष बलदेव तोमर ने इस अवसर पर सीएम जयराम का स्वागत कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि एसोसिएशन ऐसी प्रतियोगिता सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावे देने के साथ ही युवाओं में खेल भावना उजागर करने के उद्देश्य से आयोजित कर रहा है.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में धरना प्रदर्शन का दौर जारी, कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने बोला विपक्ष पर हमला