शिमला: राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (BJP President candidate Droupadi Murmu) आज दिल्ली में अपना नामांकन भरेंगी. इस दौरान एनडीए अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी, जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री आज दिल्ली में मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि आज करीब 12.30 बजे द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करेंगी. इसके लिए हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal CM Jairam Thakur) और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी वीरवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.
बता दें कि वीरवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हरियाणा निवास में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बीच मुलाकात हुई थी. इसके बाद हरियाणा निवास में ही हरियाणा बीजेपी विधायक दल (Haryana BJP legislature party meeting) और हिमाचल प्रदेश बीजेपी विधायक दल (Himachal pradesh BJP legislature party meeting) की संयुक्त बैठक हुई थी.
इस बैठक की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की थी. बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया था कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर उत्तर भारत के सभी विधायकों के फॉर्म भरे जा रहे हैं, जिसे पूरा कर लिया गया है. उन्होंने कहा था कि शुक्रवार को एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू नामांकन भरेंगी. ऐसे में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्रियों को दिल्ली बुलाया गया है. ऐसे में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री वीरवार को ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़े: एक्साइज पॉलिसी में पंजीकृत नहीं थी अंग्रेजी ब्रांड की शराब, बिना अनुमति बेचने पर हमीरपुर में 7 ठेके सील