ETV Bharat / city

जयराम सरकार ने बढ़ाई सहारा योजना की राशि, अब मिलेंगे तीन हजार रुपये प्रतिमाह

प्रदेश की जयराम सरकार ने सहारा योजना के अन्तर्गत गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों के परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता दो हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह की है. प्रदेश सरकार का कहना है कि इससे 6,550 लोगों को लाभ मिला चुका है.

CM jairam thakur said Sahara yojana monthly amount increased
CM jairam thakur said Sahara yojana monthly amount increased
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 9:03 PM IST

शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने गुरूवार को शिमला से डलहौजी बीजेपी मंडल की वर्चुअल जन संवाद रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सहारा योजना से गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों के परिवारों को दी जाने वाली राशी को दो हजार बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से करीब 6,550 लोग लाभान्वित हो चुके हैं और अभी तक इस योजना के अन्तर्गत 3.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया भर में एक चुनौती पैदा की है, लेकिन ज्यादातर विकसित देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 142 करोड़ की जनसंख्या वाले विश्व के 15 सर्वाधिक विकसित देशों में 4.10 लाख लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि भारत में कोविड-19 के कारण अभी तक लगभग 8,200 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया.

किसान-सम्मान निधि योजना से किसानों को मिला लाभ

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 8.74 लाख किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये जमा किए गए हैं. इसी प्रकार, कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत अप्रैल, मई और जून महीने के लिए लगभग 5.90 लाख पात्र महिलाओं के खातों में 500 रुपये प्रतिमाह जमा किए गए हैं.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 44 हजार नए मामले किए स्वीकृत

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 5.69 लाख पात्र लोगों को तीन महीने की अवधि की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है ताकि इस महामारी के समय समाज के संवेदनशील वर्ग को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 44 हजार नए मामले भी स्वीकृत किए गए हैं.

हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना से कोरोना के उपचार का लिया फैसला

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कोरोना वायरस की जांच और उपचार का निर्णय भी लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयासरत है कि हिमाचल प्रदेश कोविड-19 के कारण आए आर्थिक संकट की स्थिति से जल्द ही बाहर आए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन: सीएम जयराम

इसके लिए मंत्रिमण्डलीय उप-समिति और टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो प्रदेश की आर्थिकी को बहाल करने के लिए अपने सुझाव देंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लगभग एक लाख श्रमिकों को 40 करोड़ रुपये व्यय कर मार्च व अप्रैल, 2020 महीने के लिए दो-दो हजार रुपये दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सेब सीजन को लेकर शिक्षा मंत्री ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

शिमलाः हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने गुरूवार को शिमला से डलहौजी बीजेपी मंडल की वर्चुअल जन संवाद रैली को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से सहारा योजना से गंभीर रोगों से पीड़ित रोगियों के परिवारों को दी जाने वाली राशी को दो हजार बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह किया गया है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि इस फैसले से करीब 6,550 लोग लाभान्वित हो चुके हैं और अभी तक इस योजना के अन्तर्गत 3.45 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने दुनिया भर में एक चुनौती पैदा की है, लेकिन ज्यादातर विकसित देशों की तुलना में भारत की स्थिति बेहतर है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लगभग 142 करोड़ की जनसंख्या वाले विश्व के 15 सर्वाधिक विकसित देशों में 4.10 लाख लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि भारत में कोविड-19 के कारण अभी तक लगभग 8,200 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने कहा कि इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया.

किसान-सम्मान निधि योजना से किसानों को मिला लाभ

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान-सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लगभग 8.74 लाख किसानों के बैंक खातों में दो-दो हजार रुपये जमा किए गए हैं. इसी प्रकार, कोविड-19 को लेकर प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अन्तर्गत अप्रैल, मई और जून महीने के लिए लगभग 5.90 लाख पात्र महिलाओं के खातों में 500 रुपये प्रतिमाह जमा किए गए हैं.

सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 44 हजार नए मामले किए स्वीकृत

उन्होंने कहा कि प्रदेश के लगभग 5.69 लाख पात्र लोगों को तीन महीने की अवधि की अग्रिम सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की गई है ताकि इस महामारी के समय समाज के संवेदनशील वर्ग को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 44 हजार नए मामले भी स्वीकृत किए गए हैं.

हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना से कोरोना के उपचार का लिया फैसला

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कोरोना वायरस की जांच और उपचार का निर्णय भी लिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रयासरत है कि हिमाचल प्रदेश कोविड-19 के कारण आए आर्थिक संकट की स्थिति से जल्द ही बाहर आए.

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में नहीं बढ़ेगा लॉकडाउन: सीएम जयराम

इसके लिए मंत्रिमण्डलीय उप-समिति और टास्क फोर्स का गठन किया गया है, जो प्रदेश की आर्थिकी को बहाल करने के लिए अपने सुझाव देंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत पंजीकृत लगभग एक लाख श्रमिकों को 40 करोड़ रुपये व्यय कर मार्च व अप्रैल, 2020 महीने के लिए दो-दो हजार रुपये दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- सेब सीजन को लेकर शिक्षा मंत्री ने जिला के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.