शिमला: हिमाचल प्रदेश के अति दुर्गम इलाके क्वार में जहां लोग कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करते हैं आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को अपने बीच पाकर बेहद खुश नजर आए. इसका आभास क्षेत्र के बुजुर्गों के चेहरे पर दिख रही खुशी से चलता है. जयराम ठाकुर हेलीकॉप्टर से क्वार वासियों के लिए अपने साथ वैक्सीन भी ले गए. पहली डोज के समय भी स्वास्थ्य कर्मियों को यहां वैक्सीन पहुंचने में दिक्कतें झेलनी पड़ी थी, लेकिन इस बार जयराम ठाकुर खुद ही यहां वैक्सीन ले गए.
डोडरा क्वार में भी प्रदेश के बाकी हिस्सों की तरह सभी पात्रों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज देने का लक्ष्य हासिल किया जा चुका है और अब दूसरी डोज देने का अभियान तेजी से जारी है. ऐसे में, संपूर्ण वैक्सीनेशन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की ओर से दिए गए 30 नवंबर के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मुख्यमंत्री की इस पहल को अहम कदम माना जा रहा है.
![CM Jairam Thakur reached dodra Kwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-05-vaccination-image-7204045_22092021204157_2209f_1632323517_582.jpg)
ये भी पढ़ें: हिमाचल ने लगाए ऐसे पौधे, प्रदूषण का निकला दम और पर्यावरण को मिली ताजा सांस
हिमाचल अपनी पात्र आबादी के सभी व्यस्कों को कोविड-19 की पहली डोज देने में देशभर में अव्वल रहा है. इस उपलब्धि के लिए हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की जनता के साथ 'वैक्सीन संवाद' किया था. इस दौरान उन्होंने डोडरा क्वार के दुर्गम क्षेत्र में सेवाएं दे रहे डॉक्टर के साथ भी बातचीत की थी, जिन्होंने वैक्सीनेशन अभियान में पहली डोज के लक्ष्य को हासिल करने में अहम भूमिका निभाई थी.
इसके अलावा कोविड वैक्सीनेशन अभियान (covid vaccination campaign) में जब बड़ा भंगाल जैसे अति दुर्गम क्षेत्र के लोग छूट रहे थे तो हिमाचल सरकार के हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था. हेलीकॉप्टर के माध्यम से ही डीसी कांगड़ा, चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ को बड़ा भंगाल भेजा गया था. ऐसे में सरकार का हेलीकॉप्टर भी जनता के लिए उपयोगी साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के ये कैबिनेट मंत्री करते हैं गाय की सेवा, 18 साल से चल रही गोशाला में पल रहे हजारों गोवंश