शिमलाः राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि को देशभर में शहीदी दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. प्रदेश में भी जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी जा रही है.
वहीं, शिमला के रिज मैदान पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, शिमला नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल सहित कांग्रेस के नेताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान 2 मिनट का मौन रखा गया ओर महात्मा गांधी के बलिदान को याद किया गया.
आजादी की लड़ाई में गांधी जी की भूमिका अहम
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि महात्मा गांधी की आज पुण्यतिथि है और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है. देश की आजादी के लिए एक लंबा आंदोलन पूरे देश में चला और उसमें गांधी जी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण रही है. साथ ही शांति के साथ लक्ष्य को हासिल करना चाहिए, इसके लिए देश के विभिन्न स्थानों पर जाकर के देश के लोगों के बीच में एक वातावरण तैयार किया ओर स्वाधीनता अधिकार है इसके लिए सब को प्रेरित किया.
स्वच्छता अभियान विशेष विषय
इस दौरान कई बार महत्मा गांधी हिमाचल प्रदेश में भी आये और शिमला में भी जनसभाएं की. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी का स्वच्छता एक विशेष विषय था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे जन आंदोलन के रूप में खड़ा किया है.
कांग्रेस ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन
इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने भी रिज मैदान और कांग्रेस कार्यालय में महात्मा गांधी जी को श्रधांजलि दी. रिज पर राजीव गांधी पंचायतीराज के अध्यक्ष दीपक राठौर सहित कई कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. साथ ही उनके बलिदान को याद किया गया.
किसान आंदोलन ने पकड़ी अलग राह
वहीं, किसान आंदोलन को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 26 जनवरी को लाल किले पर जो किसानों की ओर से हिंसा की वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब कुछ और ही राह पकड़ चुका है, जिसे कभी सहन नहीं किया जाएगा. किसान आंदोलन की आड़ कांग्रेस किसानों से खिलवाड़ कर रही है, जिस बिल का कांग्रेस पहले समर्थन करती थी, आज राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इसका विरोध कर रही है.
इजरायली दूतावास पर विस्पोट को लेकर अलर्ट
दिल्ली में इजरायली दूतावास के सामने हुए विस्फोट के बाद हिमाचल में भी सरकार अलर्ट हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हालांकि हिमाचल में फिलहाल ऐसी कोई परिस्थिति नहीं है, लेकिन जो दूतावास के सामने हुआ वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इसको लेकर पूरी तरह से चौकस है.
ये भी पढ़ें- धर्मशाला: CM जयराम ने किसान आंदोलन और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बयान पर दी प्रतिक्रिया