ETV Bharat / city

कारगिल युद्ध में शहीद जवानों को CM जयराम ने दी श्रद्धांजलि, युवाओं से की ये अपील - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप

शिमला में सीएम जयराम ठाकुर ने कारगिल विजय दिवस के मौक पर कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को याद किया. साथ ही उन्होंने युवा पीढ़ी को वीर गाथाओं को पढ़कर उनसे प्रेरणा लेने की हिदायत दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े लोगों को देश की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होने की शपथ दिलाई.

SHIMLA
शिमला
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 10:25 PM IST

Updated : Jul 26, 2020, 11:59 PM IST

शिमला: कारगिल विजय दिवस के मौक पर देश भर में कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर ने भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को याद किया और युवा पीढ़ी को वीर गाथाओं को पढ़कर उनसे प्रेरणा लेने की हिदायत दी. साथ ही देशवासियों से अपने बच्चों को कारगिल युद्ध जैसी गाथाओं को बारे में जानकारी देने की अपील की.

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि कारगिल युद्ध में 52 शहीद सैनिकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की वित्तीय सहायता और 44 शहीदों के परिवारों में से एक-एक आश्रित को सरकारी रोजगार प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि युद्ध में अपंग हुए सैनिकों को वित्तीय सहायता भी दी गई है, जबकि नौ अपंग हुए सैनिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व सैनिकों की सेना में सेवा अवधि के आधार पर वेतन दी है.

वहीं, सरकार द्वारा सेवानिवृत सैनिकों के बैकलाॅग कोटे को भरने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और पालमपुर स्थित सौरभ वन विहार का जीर्णोंद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड को सुदृढ़ बनाया जाएगा, ताकि सेवा निवृत्त सैनिकों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जा सके. इसी बीच मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े लोगों को देश की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होने की शपथ दिलाई.

सैनिक कल्याण और जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के वीर सैनिकों ने हर युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकाघाट के बरच्छवाड़ में प्रदेश के युवाओं के लिए राज्य स्तरीय प्री-कोचिंग अकादमी की स्थापना की जा रही है, ताकि वो भारतीय सेना में भर्ती होने के सपने को पूरा कर सके.

सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हर सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BBN में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन, 28 जुलाई सुबह 6 बजे तक रहेगा जारी

शिमला: कारगिल विजय दिवस के मौक पर देश भर में कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर ने भी कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को याद किया और युवा पीढ़ी को वीर गाथाओं को पढ़कर उनसे प्रेरणा लेने की हिदायत दी. साथ ही देशवासियों से अपने बच्चों को कारगिल युद्ध जैसी गाथाओं को बारे में जानकारी देने की अपील की.

सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि कारगिल युद्ध में 52 शहीद सैनिकों के परिजनों को पांच-पांच लाख की वित्तीय सहायता और 44 शहीदों के परिवारों में से एक-एक आश्रित को सरकारी रोजगार प्रदान किया गया है. उन्होंने कहा कि युद्ध में अपंग हुए सैनिकों को वित्तीय सहायता भी दी गई है, जबकि नौ अपंग हुए सैनिकों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व सैनिकों की सेना में सेवा अवधि के आधार पर वेतन दी है.

वहीं, सरकार द्वारा सेवानिवृत सैनिकों के बैकलाॅग कोटे को भरने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और पालमपुर स्थित सौरभ वन विहार का जीर्णोंद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सैनिक कल्याण बोर्ड को सुदृढ़ बनाया जाएगा, ताकि सेवा निवृत्त सैनिकों के कल्याण के लिए हर संभव प्रयास किए जा सके. इसी बीच मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े लोगों को देश की रक्षा के लिए पूर्ण रूप से समर्पित होने की शपथ दिलाई.

सैनिक कल्याण और जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के वीर सैनिकों ने हर युद्ध के दौरान देश की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकाघाट के बरच्छवाड़ में प्रदेश के युवाओं के लिए राज्य स्तरीय प्री-कोचिंग अकादमी की स्थापना की जा रही है, ताकि वो भारतीय सेना में भर्ती होने के सपने को पूरा कर सके.

सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हर सैनिक देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए हमेशा तत्पर रहता है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सैनिकों के कल्याण के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: BBN में आज रात 12 बजे से लॉकडाउन, 28 जुलाई सुबह 6 बजे तक रहेगा जारी

Last Updated : Jul 26, 2020, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.