ETV Bharat / city

किसानों के लिए राहत: सीएम जयराम ने बिजली की दर को 50 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर किया 30 पैसे प्रति यूनिट

सीएम जयराम ठाकुर ने किसानों को राहत देने के लिए बिजली की दर 50 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट करने की घोषणा (HIMACHAL BUDGET 2022) की है. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 24x7 विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध (HIMACHAL POWER DEPARTMENT) है. सीएम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने लिए सरकार अतिरिक्त योजनाओं पर कार्य कर रही है.

HIMACHAL POWER DEPARTMENT
किसानों के लिए राहत
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 4:55 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2022-23 के बजट में ऊर्जा विभाग के लिए घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर दिये जा रहे अनुदान को अग्रिम रूप से बिजली बोर्ड अदा कर रही है. जिस पर प्रदेश सरकार अगले वर्ष 500 करोड़ रुपये उपदान प्रदान करेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 1 अप्रैल, 2022 से 4 लाख 40 हजार ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं, जिनकी 40 बिजली खपत यूनिट है, उन्हें जीरो बिलिंग की जाएगी.

उन्होंने कहा कि 61-125 यूनिट तक खपत करने वाले 7 लाख उपभोक्ताओं को 1 रुपये यूनिट की बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा किसानों को राहत देने के लिए बिजली की दर 50 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट किया (HIMACHAL POWER DEPARTMENT) जाएगा. इन रियायतों से बिजली उपभोक्ताओं को वार्षिक 100 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा.सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 24x7 विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने लिए सरकार अतिरिक्त योजनाओं पर कार्य कर रही है. एक अतिरिक्त HT योजना को 2022-23 में शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते लोड देखते हुए मौजूदा प्रणाली में 393 MV क्षमता की वृद्धि की जाएगी जिससे वोल्टेज की समस्या कम (JAIRAM THAKUR ON POWER DEPARTMENT) होगी. कम वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने के 33/11 KVHT केन्द्रों के निर्माण और मौजूदा 33/11 केन्द्रों की क्षमता के विस्तार के लिए 2022-23 में 23 नई योजनाएं शुरू की जाएंगी जिससे सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता सुधार होगा.

सीएम ने कहा कि ' मुख्यमन्त्री रोशनी योजना' के अन्तर्गत पात्र 12 हजार 765 निर्धन परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए. योजना के तहत 2022-23 में 5000 को परिवारों को कनेक्शन दिए (HIMACHAL BUDGET 2022) जाएंगे. सीएस ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत वितरण नेटवर्क में मौजूद लकड़ी के खम्बों को सौ प्रतिशत बदलने के लिए प्रतिबद्ध है औक 2022-23 में लगभग 20 हजार लकड़ी के खम्बों को लोहे के खम्बों से बदलकर इस कार्य को सम्पूर्ण कर लिया जाएगा.

सीएम जयराम ने इस पर शेर पेश करते हुए कहा कि...

कुछ नहीं होगा अन्धेरों को बुरा कहने से,

हिस्से का दीया खुद ही जलाना होगा

ये भी पढ़ें: पौंग क्षेत्र में हर साल आते हैं 40000 से 50000 बार हेडेड गीज, बर्ड वॉचर को आकर्षित करने में सहायक

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर ने साल 2022-23 के बजट में ऊर्जा विभाग के लिए घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं के बिजली बिलों पर दिये जा रहे अनुदान को अग्रिम रूप से बिजली बोर्ड अदा कर रही है. जिस पर प्रदेश सरकार अगले वर्ष 500 करोड़ रुपये उपदान प्रदान करेगी. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 1 अप्रैल, 2022 से 4 लाख 40 हजार ऐसे घरेलू उपभोक्ताओं, जिनकी 40 बिजली खपत यूनिट है, उन्हें जीरो बिलिंग की जाएगी.

उन्होंने कहा कि 61-125 यूनिट तक खपत करने वाले 7 लाख उपभोक्ताओं को 1 रुपये यूनिट की बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके अलावा किसानों को राहत देने के लिए बिजली की दर 50 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट किया (HIMACHAL POWER DEPARTMENT) जाएगा. इन रियायतों से बिजली उपभोक्ताओं को वार्षिक 100 करोड़ रुपये का लाभ मिलेगा.सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार 24x7 विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.

सीएम ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति सुनिश्चित करने लिए सरकार अतिरिक्त योजनाओं पर कार्य कर रही है. एक अतिरिक्त HT योजना को 2022-23 में शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बढ़ते लोड देखते हुए मौजूदा प्रणाली में 393 MV क्षमता की वृद्धि की जाएगी जिससे वोल्टेज की समस्या कम (JAIRAM THAKUR ON POWER DEPARTMENT) होगी. कम वोल्टेज की समस्या को समाप्त करने के 33/11 KVHT केन्द्रों के निर्माण और मौजूदा 33/11 केन्द्रों की क्षमता के विस्तार के लिए 2022-23 में 23 नई योजनाएं शुरू की जाएंगी जिससे सम्बन्धित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता सुधार होगा.

सीएम ने कहा कि ' मुख्यमन्त्री रोशनी योजना' के अन्तर्गत पात्र 12 हजार 765 निर्धन परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए. योजना के तहत 2022-23 में 5000 को परिवारों को कनेक्शन दिए (HIMACHAL BUDGET 2022) जाएंगे. सीएस ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्युत वितरण नेटवर्क में मौजूद लकड़ी के खम्बों को सौ प्रतिशत बदलने के लिए प्रतिबद्ध है औक 2022-23 में लगभग 20 हजार लकड़ी के खम्बों को लोहे के खम्बों से बदलकर इस कार्य को सम्पूर्ण कर लिया जाएगा.

सीएम जयराम ने इस पर शेर पेश करते हुए कहा कि...

कुछ नहीं होगा अन्धेरों को बुरा कहने से,

हिस्से का दीया खुद ही जलाना होगा

ये भी पढ़ें: पौंग क्षेत्र में हर साल आते हैं 40000 से 50000 बार हेडेड गीज, बर्ड वॉचर को आकर्षित करने में सहायक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.