ETV Bharat / city

हिमाचल में होम आइसोलेट कोरोना संक्रमित को दी जाएगी बेहतर सुविधा: CM जयराम ठाकुर - health facilities in himachal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की. इस बैठक में सीएम जयराम ठाकुर भी शामिल हुए. पीएम से चर्चा के बाद मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य महकमे से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें होम आइसोलेटेड संक्रमितों (home isolated patient in himachal) को बेहतर सुविधाएं मुहैया उपलब्ध कराने के आदेश दिए.

home isolated patient in himachal
फोटो.
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 7:58 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 8:20 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा (cm jairam talk to pm modi) के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में होम क्वारंटाइन व्यवस्था को और मजबूत किया जाए. इसके अलावा घर में आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव को जरूरत पड़ने पर अस्पताल पहुंचाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं. उन्होंने प्रदेश में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों पर भी चिंता जताई.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है और यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेट (home isolated patient in himachal) हैं. ऐसे में लोगों को घर पर ही उचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना जरूरी है. इसके लिए अधिकारियों (cm meeting with health department) को निर्देश भी दे दिए गए हैं. इस बार अस्पतालों में कम संख्या में करोना संक्रमित दाखिल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन को पूरी तरह तैयार कर दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को हर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके.

वीडियो.

पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के बाद राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोगियों के घर से स्वास्थ्य संस्थानों तक परिवहन की बेहतर व्यवस्था (health facilities in himachal) करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य में 11,500 बिस्तर क्षमता उपलब्ध है, जिसे 17000 तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही 2374 ऑक्सीजनयुक्त समर्पित बिस्तर, 8765 कोविड समर्पित बिस्तर, 237 आईसीयू बिस्तर और 1014 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 59.37 एमटी ऑक्सीजन क्षमता के 48 पीएसए संयंत्र, 2100 ए-टाइप सिलेंडर, 5009 बी-टाइप सिलेंडर, 1112 डी-टाइप सिलेंडर और 5723 कंसन्ट्रेटर्स उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में पीसीएम 650, पीसीएम 500, रेमडेसिविर, डेक्सामिथाजॉन, हाइड्रो कॉर्टिसन इत्यादि आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि उपभोगीय पीपीई किट्स और एन-95 मास्क का भी पर्याप्त भंडारण प्रदेश में किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुलदीप राठौर का जयराम पर निशाना: CM जयराम प्रदेश चलाएं, PM सुरक्षा चूक पर नहीं करें बयानबाजी

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है और प्रदेश सरकार ने अब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को शत प्रतिशत एहतियातन खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के दृष्टिगत जांच, ट्रैकिंग और उपचार के साथ ही टीकाकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से घबराने के बजाय सतर्क रहने की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि इस महामारी की रोकथाम पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए और वायरस की जितनी अधिक जांच करने में हम सफल होंगे, यह सभी के लिए उतनी ही राहत की बात होगी. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक का संचालन किया.

ये भी पढ़ें: mla rakesh singha in shimla: कर्मचारियों के हक में उतरे सिंघा, बोले: छठे वेतनमान को एक समान किया जाए लागू

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चर्चा (cm jairam talk to pm modi) के बाद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में होम क्वारंटाइन व्यवस्था को और मजबूत किया जाए. इसके अलावा घर में आइसोलेट कोरोना पॉजिटिव को जरूरत पड़ने पर अस्पताल पहुंचाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं. उन्होंने प्रदेश में अचानक बढ़े कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों पर भी चिंता जताई.


मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या में अचानक बढ़ोतरी हुई है और यह चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज आइसोलेट (home isolated patient in himachal) हैं. ऐसे में लोगों को घर पर ही उचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करना जरूरी है. इसके लिए अधिकारियों (cm meeting with health department) को निर्देश भी दे दिए गए हैं. इस बार अस्पतालों में कम संख्या में करोना संक्रमित दाखिल हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन को पूरी तरह तैयार कर दिया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को हर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा सके.

वीडियो.

पीएम मोदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिेए कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा करने के बाद राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रोगियों के घर से स्वास्थ्य संस्थानों तक परिवहन की बेहतर व्यवस्था (health facilities in himachal) करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि राज्य में 11,500 बिस्तर क्षमता उपलब्ध है, जिसे 17000 तक बढ़ाया जा सकता है. इसके साथ ही 2374 ऑक्सीजनयुक्त समर्पित बिस्तर, 8765 कोविड समर्पित बिस्तर, 237 आईसीयू बिस्तर और 1014 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं.


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 59.37 एमटी ऑक्सीजन क्षमता के 48 पीएसए संयंत्र, 2100 ए-टाइप सिलेंडर, 5009 बी-टाइप सिलेंडर, 1112 डी-टाइप सिलेंडर और 5723 कंसन्ट्रेटर्स उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में पीसीएम 650, पीसीएम 500, रेमडेसिविर, डेक्सामिथाजॉन, हाइड्रो कॉर्टिसन इत्यादि आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि उपभोगीय पीपीई किट्स और एन-95 मास्क का भी पर्याप्त भंडारण प्रदेश में किया गया है.

ये भी पढ़ें: कुलदीप राठौर का जयराम पर निशाना: CM जयराम प्रदेश चलाएं, PM सुरक्षा चूक पर नहीं करें बयानबाजी

जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर चुका है और प्रदेश सरकार ने अब स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, फ्रंट लाइन वर्कर और वरिष्ठ नागरिकों को शत प्रतिशत एहतियातन खुराक देने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड-19 के दृष्टिगत जांच, ट्रैकिंग और उपचार के साथ ही टीकाकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है.


जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस महामारी से घबराने के बजाय सतर्क रहने की आवश्यकता पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि इस महामारी की रोकथाम पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए और वायरस की जितनी अधिक जांच करने में हम सफल होंगे, यह सभी के लिए उतनी ही राहत की बात होगी. केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक का संचालन किया.

ये भी पढ़ें: mla rakesh singha in shimla: कर्मचारियों के हक में उतरे सिंघा, बोले: छठे वेतनमान को एक समान किया जाए लागू

Last Updated : Jan 13, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.