ETV Bharat / city

उपचुनाव पर बोले सीएम जयराम- सरकार ने ईसी को बताई जमीनी हकीकत, अंतिम फैसला आयोग का - हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (By election in Himachal Pradesh) ना करवाने का अंतिम फैसला चुनाव आयोग का है. राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में हर पहलू से अवगत करवाया था. सीएम ने कहा कि प्रदेश में बरसात के कारण काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल होने के नाते भाजपा की चुनावी तैयारियां पूरी हैं.

CM Jairam Thakur on by election
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर.
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 11:00 PM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (By election in Himachal Pradesh) ना करवाने का अंतिम फैसला चुनाव आयोग का है. राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में हर पहलू से अवगत करवाया था. सारी स्थितियों का जायजा लेने के बाद ही आयोग की तरफ से चुनाव टाले गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. सोमवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय हिमाचल बरसात के कारण हुए जान और माल के नुकसान से जूझ रहा है.

सीएम ने हिमाचल में आठ सौ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कुछ समय से कोरोना के मामलों में भी उतार चढ़ाव आ रहा है. फिर हिमाचल में सेब बहुल इलाकों में बागवान बागीचों से सेब तुड़ान कर रहे हैं. फिर समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर हो रहे लैंडस्लाइड से रास्ते बाधित हो रहे हैं. इन सब पहलुओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने विवेक से फैसला लेते हुए उपचुनाव टाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक दल होने के नाते भाजपा की चुनावी तैयारियां पूरी हैं. संगठन नियमित रूप से अपनी गतिविधियां कर रहा है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे और उनके कैबिनेट सहयोगी लगभग हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. इसलिए उन्हें चुनावों से किसी प्रकार का कोई डर नहीं है. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही इलेक्शन कमीशन तिथियां जारी करेगा, हम हमेशा चुनावों के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ट्राइबल क्षेत्रों के बचे हुए पंचायत चुनाव का शेड्यूल पहल जारी हो चुका था. इसलिए इन चुनावों को टाला नहीं जा सकता. इसके अलावा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (third wave of corona infection) की आशंका अभी भी जारी है. ऐसे में प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण से निपटने में लगा है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों जुब्बल कोटखाई, फतेहपुर और अर्की में उपचुनाव होने थे. फतेहपुर विधानसभा सीट कांग्रेस नेता सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद खाली हुई थी. जुब्बल कोटखाई सीट भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली हुई थी. अर्की सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद खाली हुई थी.

इसके अलावा प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना तय है. मंडी लोकसभा सीट सांसद राम स्वरूप शर्मा (Mandi Lok Sabha seat MP Ram Swaroop Sharma) के निधन के बाद खाली हुई है. ऐसे में कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश में करीब 20 विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन प्रदेश सरकार के कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग से फिलहाल चुनाव टालने का निवेदन किया गया है जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार भी कर लिया है.

वहीं, प्रदेश के विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया है. कांग्रेस व अन्य दलों का कहना है कि कोरोना से निपटने में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सरकार ने जान बूझकर आयोग के समक्ष गलत तस्वीर पेश की है. इस समय प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हैं और महंगाई से लोगों को जीना मुहाल है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (State Congress President Kuldeep Rathore) का कहना है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल हुई है. यदि अब चुनाव हो जाएं तो भाजपा को जमीनी हकीकत पता चल जाएगी.

ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन शुरू करने में प्रशासन को लेनी पड़ी थी देवता की अनुमति, PM ने की स्वास्थ्य विभाग की सराहना

ये भी पढ़ें: भौगोलिक दिक्कतों के बावजूद भी हिमाचल ने सबसे तेजी से किया वैक्सीनेशन- पीएम मोदी

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव (By election in Himachal Pradesh) ना करवाने का अंतिम फैसला चुनाव आयोग का है. राज्य सरकार ने निर्वाचन आयोग (Election Commission) को प्रदेश की मौजूदा स्थिति के बारे में हर पहलू से अवगत करवाया था. सारी स्थितियों का जायजा लेने के बाद ही आयोग की तरफ से चुनाव टाले गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. सोमवार को शिमला में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय हिमाचल बरसात के कारण हुए जान और माल के नुकसान से जूझ रहा है.

सीएम ने हिमाचल में आठ सौ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. इसके अलावा साढ़े तीन सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कुछ समय से कोरोना के मामलों में भी उतार चढ़ाव आ रहा है. फिर हिमाचल में सेब बहुल इलाकों में बागवान बागीचों से सेब तुड़ान कर रहे हैं. फिर समय-समय पर अलग-अलग स्थानों पर हो रहे लैंडस्लाइड से रास्ते बाधित हो रहे हैं. इन सब पहलुओं को देखते हुए चुनाव आयोग ने विवेक से फैसला लेते हुए उपचुनाव टाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक दल होने के नाते भाजपा की चुनावी तैयारियां पूरी हैं. संगठन नियमित रूप से अपनी गतिविधियां कर रहा है.

वीडियो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे और उनके कैबिनेट सहयोगी लगभग हर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. इसलिए उन्हें चुनावों से किसी प्रकार का कोई डर नहीं है. एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे ही इलेक्शन कमीशन तिथियां जारी करेगा, हम हमेशा चुनावों के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि ट्राइबल क्षेत्रों के बचे हुए पंचायत चुनाव का शेड्यूल पहल जारी हो चुका था. इसलिए इन चुनावों को टाला नहीं जा सकता. इसके अलावा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (third wave of corona infection) की आशंका अभी भी जारी है. ऐसे में प्रदेश सरकार का पूरा ध्यान कोरोना संक्रमण से निपटने में लगा है.

बता दें कि हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा सीटों जुब्बल कोटखाई, फतेहपुर और अर्की में उपचुनाव होने थे. फतेहपुर विधानसभा सीट कांग्रेस नेता सुजान सिंह पठानिया के निधन के बाद खाली हुई थी. जुब्बल कोटखाई सीट भाजपा विधायक नरेंद्र बरागटा के निधन के बाद खाली हुई थी. अर्की सीट कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Former Chief Minister Virbhadra Singh) के निधन के बाद खाली हुई थी.

इसके अलावा प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट पर भी चुनाव होना तय है. मंडी लोकसभा सीट सांसद राम स्वरूप शर्मा (Mandi Lok Sabha seat MP Ram Swaroop Sharma) के निधन के बाद खाली हुई है. ऐसे में कुल मिलाकर हिमाचल प्रदेश में करीब 20 विधानसभा क्षेत्रों पर उपचुनाव होने थे, लेकिन प्रदेश सरकार के कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग से फिलहाल चुनाव टालने का निवेदन किया गया है जिसे चुनाव आयोग ने स्वीकार भी कर लिया है.

वहीं, प्रदेश के विपक्षी दलों ने भाजपा सरकार पर चुनाव से भागने का आरोप लगाया है. कांग्रेस व अन्य दलों का कहना है कि कोरोना से निपटने में अपनी नाकामी को छिपाने के लिए सरकार ने जान बूझकर आयोग के समक्ष गलत तस्वीर पेश की है. इस समय प्रदेश में विकास के काम ठप पड़े हैं और महंगाई से लोगों को जीना मुहाल है प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (State Congress President Kuldeep Rathore) का कहना है कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर असफल हुई है. यदि अब चुनाव हो जाएं तो भाजपा को जमीनी हकीकत पता चल जाएगी.

ये भी पढ़ें: वैक्सीनेशन शुरू करने में प्रशासन को लेनी पड़ी थी देवता की अनुमति, PM ने की स्वास्थ्य विभाग की सराहना

ये भी पढ़ें: भौगोलिक दिक्कतों के बावजूद भी हिमाचल ने सबसे तेजी से किया वैक्सीनेशन- पीएम मोदी

Last Updated : Sep 6, 2021, 11:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.