ETV Bharat / city

रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि

author img

By

Published : Nov 8, 2020, 4:21 PM IST

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंट की. मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानूपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के लिए शत-प्रतिशत केंद्रीय निधि प्रदान करने का आग्रह किया.

Jairam Thakur meets Piyush Goyal
सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेल मंत्री से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानूपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के लिए शत-प्रतिशत केंद्रीय निधि प्रदान करने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के पास सीमित साधन है. उन्होंने इस योजना के लिए केंद्र से पूर्ण धनराशि प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह रेलवे लाईन देश और प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार और रेल लाईनों के लिए नए रूट चिन्हित करने का भी आग्रह किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में मुख्य तौर पर सड़कें ही संपर्क का मुख्य साधन है. प्रदेश सरकार राज्य में हवाई संपर्क को भी सुदृढ़ करने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क का विस्तार प्रदेश की काफी समय से लंबित मांग है और भानूपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाईन से प्रदेश में संपर्क सुविधा अधिक सुदृढ़ होगी.

जयराम ठाकुर ने केंद्र से ऊना जिला में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले से ही दवाइयों के उत्पादन में अग्रणी राज्य है और देश के फार्मा हब के नाम से जाना जाता है. यह परियोजना राज्य के लिए और बेहतरीन उपलब्धि होगी और इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर आवासीय आयुक्त रजनीश और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में शनिवार को 573 कोरोना के नए मामले, 4,198 हुए एक्टिव केस

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को नई दिल्ली में रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रेल मंत्री से सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण भानूपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाइन के लिए शत-प्रतिशत केंद्रीय निधि प्रदान करने का आग्रह किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के पास सीमित साधन है. उन्होंने इस योजना के लिए केंद्र से पूर्ण धनराशि प्रदान करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह रेलवे लाईन देश और प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. मुख्यमंत्री ने राज्य में रेल नेटवर्क के विस्तार और रेल लाईनों के लिए नए रूट चिन्हित करने का भी आग्रह किया.

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य में मुख्य तौर पर सड़कें ही संपर्क का मुख्य साधन है. प्रदेश सरकार राज्य में हवाई संपर्क को भी सुदृढ़ करने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि रेल नेटवर्क का विस्तार प्रदेश की काफी समय से लंबित मांग है और भानूपल्ली-बिलासपुर-लेह रेलवे लाईन से प्रदेश में संपर्क सुविधा अधिक सुदृढ़ होगी.

जयराम ठाकुर ने केंद्र से ऊना जिला में बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सहयोग प्रदान करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पहले से ही दवाइयों के उत्पादन में अग्रणी राज्य है और देश के फार्मा हब के नाम से जाना जाता है. यह परियोजना राज्य के लिए और बेहतरीन उपलब्धि होगी और इससे प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे और औद्योगिक क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा. इस अवसर पर आवासीय आयुक्त रजनीश और मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डॉ. आरएन बत्ता भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में शनिवार को 573 कोरोना के नए मामले, 4,198 हुए एक्टिव केस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.