ETV Bharat / city

हिमाचल में बढ़ता जा रहा कोरोना, सीएम जयराम ले रहे देर रात मीटिंग, क्या आएगी लॉकडाउन की नौबत

हिमाचल में अन्य राज्यों के मुकाबले केस कम हैं, लेकिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक्टिव केस 3300 से अधिक हैं. कुल सत्तर लाख की आबादी वाले राज्य में 3300 केस इतने नहीं हैं कि लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन सरकार कोविड नियंत्रण के लिए सख्ती जरूर करेगी. खासकर उन स्थानों में सख्ती की जाएगी, जहां केस अधिक आ रहे हैं.

जयराम ठाकुर, सीएम
जयराम ठाकुर, सीएम
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 10:16 PM IST

शिमला: देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य में सख्ती के संकेत हैं. हिमाचल में लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए जा सकते हैं या नहीं, इस पर सीएम जयराम ठाकुर देर रात अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

एक्टिव केस 3300 से अधिक

हालांकि हिमाचल में अन्य राज्यों के मुकाबले केस कम हैं, लेकिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक्टिव केस 3300 से अधिक हैं. कुल सत्तर लाख की आबादी वाले राज्य में 3300 केस इतने नहीं हैं कि लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन सरकार कोविड नियंत्रण के लिए सख्ती जरूर करेगी. खासकर उन स्थानों में सख्ती की जाएगी, जहां केस अधिक आ रहे हैं. इस संदर्भ में शुक्रवार को देर रात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

सीएम जयराम का शनिवार को सोलन दौरा

शनिवार को मुख्यमंत्री का सोलन दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में कोरोना की समीक्षा की जा रही है. देर रात पौने नौ बजे के करीब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश भर में शुक्रवार को चार सौ से अधिक केस आए हैं. यहां तक कि आईजीएमसी अस्पताल के हॉस्टल में भी कोरोना ने दस्तक दी है. एक इंटर्न डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है.

कोरोना के मामलों में इजाफा

ऊना, हमीरपुर में कोरोना के केस आने का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण से मौत भी बढ़ी है. शुक्रवार को भी चार लोगों की मौत हुई है. कुल मौत का आंकड़ा 1043 हो गया है. मार्च महीने से स्थिति बिगड़ी है और अप्रैल में भी खतरे का ट्रेंड जारी है. इसी बीच, छुट्टी के दिन भी प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ राज्यों के मुख्य सचिवों की वर्चुअल मीटिंग थी. हिमाचल के सीएस अनिल खाची मीटिंग में शामिल थे.

सैलानियों की आमद के नियम सख्त होंगे

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संकेत दे चुके हैं कि टूरिज्म सेक्टर को इग्नोर नहीं किया जा सकता. ये जरूर है कि सैलानियों की आमद के नियम सख्त होंगे. फिलहाल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में खबर लिखे जाने तक मीटिंग जारी थी. चूंकि राज्य में काफी मुश्किल के बाद आर्थिक गतिविधियां शुरू हुई हैं, लिहाजा संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना नहीं है. ये जरूर संभावना है कि जिन इलाकों में केस अधिक हैं, वहां आवागमन सहित अन्य गतिविधियों पर कुछ सख्ती की जाए.

दो दिन में 40 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण, अब छुट्टी के दिन भी होगी वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन के लिए जब से 45 साल की आयु सीमा तय की गई है, हिमाचल प्रदेश में इस आयु वर्ग के चालीस हजार से अधिक लोगों को टीका लगा दिया गया है. ये अच्छी वैक्सीनेशन रेट है. अब ये फैसला लिया गया है कि छुट्टी वाले दिन भी वैक्सीनेशन जारी रहेगी. इससे टीकाकरण में तेजी आएगी और कोरोना को नियंत्रण में रखने में सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बेकाबू होने लगा कोरोना! शुक्रवार को 408 नए मामले...4 संक्रमितों की मौत

शिमला: देश के अन्य राज्यों की तरह हिमाचल में भी कोरोना के केस बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य में सख्ती के संकेत हैं. हिमाचल में लॉकडाउन या कर्फ्यू जैसे सख्त कदम उठाए जा सकते हैं या नहीं, इस पर सीएम जयराम ठाकुर देर रात अफसरों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

एक्टिव केस 3300 से अधिक

हालांकि हिमाचल में अन्य राज्यों के मुकाबले केस कम हैं, लेकिन मामले लगातार बढ़ रहे हैं. एक्टिव केस 3300 से अधिक हैं. कुल सत्तर लाख की आबादी वाले राज्य में 3300 केस इतने नहीं हैं कि लॉकडाउन लगाया जाए, लेकिन सरकार कोविड नियंत्रण के लिए सख्ती जरूर करेगी. खासकर उन स्थानों में सख्ती की जाएगी, जहां केस अधिक आ रहे हैं. इस संदर्भ में शुक्रवार को देर रात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं.

सीएम जयराम का शनिवार को सोलन दौरा

शनिवार को मुख्यमंत्री का सोलन दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में कोरोना की समीक्षा की जा रही है. देर रात पौने नौ बजे के करीब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा कर रहे हैं. प्रदेश भर में शुक्रवार को चार सौ से अधिक केस आए हैं. यहां तक कि आईजीएमसी अस्पताल के हॉस्टल में भी कोरोना ने दस्तक दी है. एक इंटर्न डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना है.

कोरोना के मामलों में इजाफा

ऊना, हमीरपुर में कोरोना के केस आने का सिलसिला जारी है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण से मौत भी बढ़ी है. शुक्रवार को भी चार लोगों की मौत हुई है. कुल मौत का आंकड़ा 1043 हो गया है. मार्च महीने से स्थिति बिगड़ी है और अप्रैल में भी खतरे का ट्रेंड जारी है. इसी बीच, छुट्टी के दिन भी प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ राज्यों के मुख्य सचिवों की वर्चुअल मीटिंग थी. हिमाचल के सीएस अनिल खाची मीटिंग में शामिल थे.

सैलानियों की आमद के नियम सख्त होंगे

हालांकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर संकेत दे चुके हैं कि टूरिज्म सेक्टर को इग्नोर नहीं किया जा सकता. ये जरूर है कि सैलानियों की आमद के नियम सख्त होंगे. फिलहाल, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में खबर लिखे जाने तक मीटिंग जारी थी. चूंकि राज्य में काफी मुश्किल के बाद आर्थिक गतिविधियां शुरू हुई हैं, लिहाजा संपूर्ण लॉकडाउन की संभावना नहीं है. ये जरूर संभावना है कि जिन इलाकों में केस अधिक हैं, वहां आवागमन सहित अन्य गतिविधियों पर कुछ सख्ती की जाए.

दो दिन में 40 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण, अब छुट्टी के दिन भी होगी वैक्सीनेशन

वैक्सीनेशन के लिए जब से 45 साल की आयु सीमा तय की गई है, हिमाचल प्रदेश में इस आयु वर्ग के चालीस हजार से अधिक लोगों को टीका लगा दिया गया है. ये अच्छी वैक्सीनेशन रेट है. अब ये फैसला लिया गया है कि छुट्टी वाले दिन भी वैक्सीनेशन जारी रहेगी. इससे टीकाकरण में तेजी आएगी और कोरोना को नियंत्रण में रखने में सफलता मिलेगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में बेकाबू होने लगा कोरोना! शुक्रवार को 408 नए मामले...4 संक्रमितों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.