दिल्ली/शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे पर (CM Jairam Delhi tour) हैं. आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख एल मंडाविया से मुलाकात (Jairam Thakur Meet Mansukh Mandaviya) की. मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश को बल्क ड्रग फार्मा पार्क (Bulk Drug Pharma Park in Himachal) आवंटित करने के लिए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री और भारत सरकार का आभार व्यक्त किया.
प्रदेश में युवाओं को मिलेगा रोजगार: उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की विकासात्मक आवश्यकताओं को सदैव प्राथमिकता प्रदान की है. उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग फार्मा पार्क देश में फार्मा क्षेत्र को सुदृढ़ करने और प्रदेश में स्थानीय रोजगार को बढ़ावा प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा. केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को बल्क ड्रग फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन (Health Minister Mansukh Mandaviya) दिया.
प्रधानमंत्री मोदी को देंगे न्यौता: बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में होने वाली युवा रैली में आने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यौता देने के लिए मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए (CM Jairam Thakur Delhi Tour) थे. वह जल्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर सकते हैं और उन्हें मंडी में होने वाली युवा रैली में आने के लिए आमंत्रित करेंगे. इसी दौराम मुख्यमंत्री पीएम का हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के लिए भी उनका आभार जताएंगे और फिर वे वापस हिमाचल लौट आएंगे.
ये भी पढ़ें: हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा देने पर बलदेव तोमर ने कहा: हर साल 1000 करोड़ से होगा विकास