शिमला: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने अपनी शुभकामनाएं देने के लिए प्रदेश के लोगों का आभार व्यक्त किया है, जिसके कारण वह कोरोना वायरस के संक्रमण से स्वस्थ हो गए हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल के देवी-देवताओं के आशीर्वाद और प्रदेशवासियों की दुआओं के फलस्वरूप उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की जनता के अपार स्नेह और आशीर्वाद से उनका मनोबल बढ़ा, जिसके कारण वह शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सके. मुख्यमंत्री ने कहा चिकित्सकों की सलाह पर वह आगामी कुछ दिनों तक होम क्वारंटीन रहेंगे और अपने निवास से ही कार्य करेंगे. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए केंद्रीय, गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयों द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की सख्ती से पालन करें.
-
देव भूमि की जनता की शुभकामनाओं एवं देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैं अब स्वस्थ हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर कुछ दिन और होम आइसोलेशन में रहूँगा व शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर एक नई ऊर्जा के साथ प्रदेशहित से जुड़े कार्य में जुट जाऊंगा।
">देव भूमि की जनता की शुभकामनाओं एवं देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 20, 2020
मैं अब स्वस्थ हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर कुछ दिन और होम आइसोलेशन में रहूँगा व शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर एक नई ऊर्जा के साथ प्रदेशहित से जुड़े कार्य में जुट जाऊंगा।देव भूमि की जनता की शुभकामनाओं एवं देवी-देवताओं के आशीर्वाद से मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) October 20, 2020
मैं अब स्वस्थ हूँ, डॉक्टर्स की सलाह पर कुछ दिन और होम आइसोलेशन में रहूँगा व शीघ्र ही पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर एक नई ऊर्जा के साथ प्रदेशहित से जुड़े कार्य में जुट जाऊंगा।
आपको बता दें कि कुल्लू में अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन कार्यक्रम में कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया था. 10 अक्टूबर को कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद सीएम का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी.
ये भी पढ़ें: सीएम जयराम की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, विधानसभा अध्यक्ष आईजीएमसी में भर्ती