शिमला: टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा ने देश को गोल्ड दिलाया है. सीएम जयराम ठाकुर ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पूरे देश को गौरवान्वित किया है. ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत को 13 वर्षों के बाद दूसरा गोल्ड मिला है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है. समस्त देशवासियों के लिए आज का दिन बहुत ऐतिहासिक है, क्योंकि भारत का ओलंपिक एथलेटिक्स में यह पहला गोल्ड मेडल है.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि नीरज चोपड़ा की यह उपलब्धि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान करेगी.
ये भी पढे़ं: Tokyo Olympics: गोल्ड मेडल जीतने पर नीरज चोपड़ा को खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी बधाई