शिमला: राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित तमाम भाजपा नेताओं ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. अपने बधाई संदेश में राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि जन्माष्टमी देशवासियों का एक पावन पर्व है. जिसे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाएं व दर्शन आज के संदर्भ में भी महत्वपूर्ण हैं. जिनका अनुसरण कर हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
जयराम ठाकुर ने अपने संदेश में कहा कि श्रीमद् भागवत गीता के दर्शन ने सम्पूर्ण विश्व का ध्यान आकर्षित किया है. उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता हिन्दू धर्म ग्रंथों और धार्मिक दर्शन का सार है तथा सभी के लिए सफल जीवन जीने का एक मार्गदर्शक भी है. अपने बधाई संदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह पर्व पूरे भारत सहित हिमाचल में बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि आज के संदर्भ में भी गीता संदेश का अनुसरण करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: मणिमहेश यात्रा पर खराब मौसम का असर, प्रशासन ने श्रद्धालुओं को गौरीकुंड किया शिफ्ट