शिमला: कोरोना महामारी की वजह से लगे लॉकडाउन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, हिमाचल में प्रदेश सरकार इस मुश्किल की घड़ी में लोगों को राशन के साथ-साथ जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोई भी शख्स भूखा नहीं रहेगा.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बीपीएल और गरीब परिवारों को राशन और जरूरी सामान मुहैया कराने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है. आज की तारीख में हम प्रदेश में किसी को भी भूखा सोने नहीं दे रहे हैं. सभी वर्गों को प्रचूर मात्रा में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है.
बाहरी राज्यों से मेहनत मजदूरी करने आए लोगों का हिमाचल के विकास में बड़ा योगदान है. जहां-जहां मजदूरों के परिवार हैं. उन्हें राशन और पैक्ड फूड के रूप में खाना पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. सीएम ने कहा कि इस मुश्किल भरे हालात में हम सब मिलकर तैयारी कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी जिस प्रकार मजबूती के साथ देश ही नहीं पूरी दुनिया का मार्गदर्शन कर रहे हैं, इससे हमारा हौसला बढ़ा है. इससे हमें कोरोना जैसी महामारी से लड़ने की ताकत मिली है.
ये भी पढ़ें: तबलीगी जमात ने हिमाचल में बढ़ाई कोरोना पॉजिटिव की संख्या: सीएम जयराम