ETV Bharat / city

जरूरी वस्तुओं की बाजार में न हो कमी, CM ने अधिकारियों को दिए निर्देश

सीएम जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जरुरी वस्तुओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम को लोगों की सुविधा के लिए खुले बाजार में जरूरी वस्तुओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा.

cm jairam on essential items
cm jairam on essential items
author img

By

Published : Apr 2, 2020, 9:51 PM IST

शिमलाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर सतर्कता बरती जा रही है. महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू के दौरान लोगों को समस्याओं से न जूझना पड़े, इसके लिए बैठकों और निर्देशों का दौर जारी है.

गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जरुरी वस्तुओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम को लोगों की सुविधा के लिए खुले बाजार में जरुरी वस्तुओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा.

सीएम जयराम ठाकुर ने नागरिक आपूर्ति निगम के डिपो में स्टाक सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर नजर रखी जानी चाहिए. और उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों से खरीद की जाने वाली दालों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी थोक विक्रेताओं से भी संपर्क करें, ताकि आपूर्ति प्रभावित न हो सके.

ये भी पढ़ें- IGMC में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप, आईसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत

शिमलाः कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार की ओर सतर्कता बरती जा रही है. महामारी को फैलने से रोकने के लिए लगाए कर्फ्यू के दौरान लोगों को समस्याओं से न जूझना पड़े, इसके लिए बैठकों और निर्देशों का दौर जारी है.

गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जरुरी वस्तुओं की स्थिति की समीक्षा की. उन्होंने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग और नागरिक आपूर्ति निगम को लोगों की सुविधा के लिए खुले बाजार में जरुरी वस्तुओं को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करने को कहा.

सीएम जयराम ठाकुर ने नागरिक आपूर्ति निगम के डिपो में स्टाक सुनिश्चित करने के लिए भी प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि जमाखोरी और मुनाफाखोरी पर नजर रखी जानी चाहिए. और उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि अन्य राज्यों से खरीद की जाने वाली दालों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि अधिकारी थोक विक्रेताओं से भी संपर्क करें, ताकि आपूर्ति प्रभावित न हो सके.

ये भी पढ़ें- IGMC में डॉक्टरों पर लापरवाही के आरोप, आईसोलेशन वार्ड में मरीज की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.