शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को रोके जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इसे बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताय है. उन्होंने गृह मंत्रालय से अपील करते (PM Modi convoy stopped in Punjab) हुए कहा कि इस घटना की तुरंत रिपोर्ट लेकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कि जाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि यहां न केवल प्रधानमंत्री का काफिला रोका गया, बल्कि उन्हें नुकसान पहुंचाने की मंशा से यह (CM Jairam on PM Modi) सब किया गया.
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह आश्चर्यजनक घटना है. जब देश के प्रधानमंत्री 42000 करोड़ रुपए के उद्घाटन करने के लिए राज्य में आ रहे हो और उनकी सुरक्षा में इस प्रकार से लापरवाही अपनाई (PM modi in Punjab) जाए. जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी भाजपा के नेता ही नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं और दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय नेता हैं. ऐसे में उनके काफिले में किस प्रकार बाधा पहुंचाना अति दुर्भाग्यपूर्ण है.
मुख्यमंत्री ने इस घटना की कड़ी निंदा की. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान करना राज्य की जिम्मेदारी होती है लेकिन पंजाब सरकार ने इसे सही (CM Jairam on Punjab government) ढंग से नहीं निभाया जो कि निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हाथ देश के इतिहास में पहली घटना है (PM modi punjab rally cancelled) जब प्रधानमंत्री के काफिले को इस प्रकार बाधित किया गया और प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही अपनाई गई.
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होने वाली रैली रद्द कर दी गई (Modi rally Cancelled). फिरोजपुर में कार्यक्रम के लिए बनाए गए स्टेज से स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने घोषणा की, 'कुछ कारणों से (due to some reasons) पीएम मोदी की जनसभा रद्द कर दी गई है.' रैली रद्द क्यों हुई, इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच 'वाक-युद्ध' जारी हो गया है.
ये भी पढ़ें: पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रोकना एक षड्यंत्र: हिमाचल भाजपा