ETV Bharat / city

हिमाचल में बागवानों की बकाया राशि का जल्द होगा भुगतान: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर - हिमाचल में बागवानों की बकाया राशि

हिमाचल सेब सीजन-2022 (Apple Season in Himachal) को लेकर सीएम जयराम ठाकुर ने फल उत्पादक संघ और राज्य सरकार के सम्बंधित विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बागवानों के शोषण को रोकने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी. इस दौरान सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब के प्रति किलो खरीद मूल्य को 7.50 से बढ़ाकर 10.50 रुपये किया है. पढ़ें पूरी खबर

CM Jairam on payment dues of gardeners in Himachal
हिमाचल में बागवानों की बकाया राशि पर सीएम जयराम.
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 10:25 PM IST

शिमला: बागवानों की बकाया राशि को जल्द चुकाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने संबंधित प्राधिकरणों को विभिन्न बैरियरों पर एकत्रित किए जाने वाले शुल्कों के मामले में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बागवानों के कल्याण के लिए प्रदेश में बागवानी बोर्ड के गठन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. उन्होंने बागवानों से सीए स्टोर स्थापित करने और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सहकारी समितियां गठित करने के लिए आग्रह किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेब सीजन-2022 (Apple Season in Himachal) को लेकर फल उत्पादक संघ तथा राज्य सरकार के सम्बद्ध विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि व्यापारियों, निजी सी.ए. स्टोर मालिकों तथा अन्य लोगों द्वारा बागवानों के शोषण को रोकने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी. बैठक में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य में सेब आर्थिकी लगभग 5000 करोड़ रुपये की है. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर सेब उत्पादकों का शोषण होता है इसलिए यह कमेटी इस मामले को वृहद रूप से देखेगी. इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी, सचिव कृषि और बागवानी के अतिरिक्त इस समिति में विभिन्न कृषि संघों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज. (वीडियो)

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बागवानों, फल उत्पादकों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एचपीएमसी द्वारा क्रय की जाने वाली कार्टन और ट्रे जैसी पैकेजिंग साम्रगी पर 15 जुलाई, 2022 से 6 प्रतिशत उपदान प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एचपीएमसी को 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब के प्रति किलो खरीद मूल्य को 7.50 से बढ़ाकर 10.50 रुपये किया है.

बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, शिमला नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान और अन्य प्रगतिशील बागवानों ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए. हिमाचल प्रदेश फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान (President of Himachal Pradesh Fruit Growers Association) ने फल उत्पादकों के विभिन्न मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Decision: कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों के लिए UGC स्केल मंजूर, कार्टन पर घटाई GST

शिमला: बागवानों की बकाया राशि को जल्द चुकाने के लिए प्रयास किए जाएंगे. सीएम जयराम ठाकुर ने संबंधित प्राधिकरणों को विभिन्न बैरियरों पर एकत्रित किए जाने वाले शुल्कों के मामले में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए. जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा बागवानों के कल्याण के लिए प्रदेश में बागवानी बोर्ड के गठन पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. उन्होंने बागवानों से सीए स्टोर स्थापित करने और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सहकारी समितियां गठित करने के लिए आग्रह किया.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सेब सीजन-2022 (Apple Season in Himachal) को लेकर फल उत्पादक संघ तथा राज्य सरकार के सम्बद्ध विभागों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. उन्होंने कहा कि व्यापारियों, निजी सी.ए. स्टोर मालिकों तथा अन्य लोगों द्वारा बागवानों के शोषण को रोकने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति गठित की जाएगी. बैठक में कैबिनेट मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि राज्य में सेब आर्थिकी लगभग 5000 करोड़ रुपये की है. उन्होंने कहा कि विभिन्न स्तरों पर सेब उत्पादकों का शोषण होता है इसलिए यह कमेटी इस मामले को वृहद रूप से देखेगी. इसमें अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, प्रधान सचिव राज्य कर एवं आबकारी, सचिव कृषि और बागवानी के अतिरिक्त इस समिति में विभिन्न कृषि संघों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज. (वीडियो)

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि बागवानों, फल उत्पादकों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने एचपीएमसी द्वारा क्रय की जाने वाली कार्टन और ट्रे जैसी पैकेजिंग साम्रगी पर 15 जुलाई, 2022 से 6 प्रतिशत उपदान प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसके लिए एचपीएमसी को 10 करोड़ रुपये का अनुदान प्रदान किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने मंडी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब के प्रति किलो खरीद मूल्य को 7.50 से बढ़ाकर 10.50 रुपये किया है.

बागवानी मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर, चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा, ठियोग के विधायक राकेश सिंघा, शिमला नगर निगम के पूर्व महापौर संजय चौहान और अन्य प्रगतिशील बागवानों ने इस अवसर पर अपने बहुमूल्य सुझाव दिए. हिमाचल प्रदेश फल उत्पादक संघ के अध्यक्ष हरीश चौहान (President of Himachal Pradesh Fruit Growers Association) ने फल उत्पादकों के विभिन्न मुद्दों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आग्रह किया.

ये भी पढ़ें: Himachal Cabinet Decision: कॉलेज और यूनिवर्सिटी शिक्षकों के लिए UGC स्केल मंजूर, कार्टन पर घटाई GST

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.