शिमला: आज देश भर में बसंत पंचमी (basant panchami 2022) का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन विद्या वाणी और ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा (worship of maa saraswati) होती है. मां सरस्वती को पीला और सफेद रंग प्रिय है. इसलिए बसंत पंचमी के त्योहार पर लोग पीले वस्त्र पहनते हैं और पीले रंग के फूलों से मां सरस्वती की पूजा करते हैं. माघ मास की शुक्ल पक्ष (shukla paksha of magh month) की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी मनाई जाती है.
बसंत पंचम पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (cm jairam on basant panchami) ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है. सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट किया, ''विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना को समर्पित 'बसंत पंचमी' पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. सरस्वती मां का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार हो, यही कामना करता हूं.''
-
विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना को समर्पित "बसंत पंचमी" पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरस्वती माँ का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार हो, यही कामना करता हूँ।#BasantPanchami pic.twitter.com/Q8nDUyNV02
">विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना को समर्पित "बसंत पंचमी" पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 5, 2022
सरस्वती माँ का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार हो, यही कामना करता हूँ।#BasantPanchami pic.twitter.com/Q8nDUyNV02विद्या और ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना को समर्पित "बसंत पंचमी" पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं!
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 5, 2022
सरस्वती माँ का आशीर्वाद समस्त प्रदेशवासियों पर सदैव बना रहे और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का संचार हो, यही कामना करता हूँ।#BasantPanchami pic.twitter.com/Q8nDUyNV02
मान्यताओं के अनुसार ज्ञान की देवी मां सरस्वती शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ही ब्रह्माजी के मुख से प्रकट हुई थीं. इसलिए बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन पूरे विधि विधान से मां सरस्वती की पूजा करने से वो प्रसन्न होती हैं और भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.