ETV Bharat / city

प्रदेश सरकार को मिलने वाली शिकायतों का अब सीएम हेल्पलाइन सिस्टम से होगा समाधान: CM जयराम - cm jairam held meeting in shimla

गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनमंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के एकीकरण पर कार्य करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत अलग-अलग माध्यमों से मुख्यमंत्री को मिलने वाली शिकायतों को भी इसमें जोड़ा जाएगा.

meeting organized in shimla
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 6:37 PM IST

शिमला: प्रदेश सरकार ने अब जनमंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के एकीकरण पर कार्य करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत अलग-अलग माध्यमों से मुख्यमंत्री को मिलने वाली शिकायतों को भी इसमें जोड़ा जाएगा. ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते वक्त कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि जन समस्याओं के समाधान की प्रणाली को अधिक कारगर और परिणाम उन्मुख बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित जनमंच कार्यक्रम से प्राप्त सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन को स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि इनकी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित हो सके.

meeting organized in shimla
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर सेंटर

वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हो रही सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्शाया जा रहा है और इनका शीघ्र निपटारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन को प्रभावकारी बनाने के उद्देश्य से शीघ्र ही एक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसी प्रकार मुख्यमंत्री डैश बोर्ड को भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा और इसे अधिक प्रभावपूर्ण बनाने के लिए गुजरात के मॉडल के अध्ययन के लिए अधिकारियों का एक दल गुजरात का दौरा करेगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पावंटा में मरम्मत कार्य के चलते NH बंद, ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के आरम्भ होने से वो खुद विभिन्न शिकायतों और उनके समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली सभी शिकायतों के समाधान को शीर्ष प्राथमिकता देने के लिए पूर्ण समर्पण और निष्ठा से कार्य करें.

शिमला: प्रदेश सरकार ने अब जनमंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के एकीकरण पर कार्य करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत अलग-अलग माध्यमों से मुख्यमंत्री को मिलने वाली शिकायतों को भी इसमें जोड़ा जाएगा. ये बात मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते वक्त कही.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि जन समस्याओं के समाधान की प्रणाली को अधिक कारगर और परिणाम उन्मुख बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयोजित जनमंच कार्यक्रम से प्राप्त सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन को स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि इनकी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित हो सके.

meeting organized in shimla
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर सेंटर

वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हो रही सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर दर्शाया जा रहा है और इनका शीघ्र निपटारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन को प्रभावकारी बनाने के उद्देश्य से शीघ्र ही एक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा. इसी प्रकार मुख्यमंत्री डैश बोर्ड को भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा और इसे अधिक प्रभावपूर्ण बनाने के लिए गुजरात के मॉडल के अध्ययन के लिए अधिकारियों का एक दल गुजरात का दौरा करेगा.

वीडियो

ये भी पढ़ें: पावंटा में मरम्मत कार्य के चलते NH बंद, ट्रैफिक को किया गया डायवर्ट

जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के आरम्भ होने से वो खुद विभिन्न शिकायतों और उनके समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर आने वाली सभी शिकायतों के समाधान को शीर्ष प्राथमिकता देने के लिए पूर्ण समर्पण और निष्ठा से कार्य करें.

Intro:शिमला। प्रदेश सरकार ने अब जन मंच और मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के एकीकरण पर कार्य शुरू कर दिया है इसके अलावा अलग-अलग माध्यमों से मुख्यमंत्री को मिलने वाली शिकायतों को भी इसमें जोड़ा जाएगा. यह बात उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता के दौरान कही. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हम कोशिश कर रहे हैं कि जन समस्याओं के समाधान की प्रणाली को अधिक कारगर और परिणाम उन्मुख बनाया जा सके.

Body:जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेशभर में आयोजित जन मंच से प्राप्त सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन को स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि इनकी प्रभावी निगरानी सुनिश्चित हो सके और शिकायतों का शीघ्र समाधान हो सके। वर्तमान में मुख्यमंत्री कार्यालय को प्राप्त हो रही सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर दर्शाया जा रहा है और इनका शीघ्र निपटारा सुनिश्चित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाईन को और प्रभावकारी बनाने के उद्देश्य से शीघ्र ही एक कमांड कंट्रोल सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसी प्रकार मुख्यमंत्री डैश बोर्ड को भी शीघ्र स्थापित किया जाएगा और इसे अधिक प्रभावपूर्ण बनाने के लिए गुजरात के माॅडल के अध्ययन के लिए अधिकारियों का एक दल गुजरात का दौरा करेगा। यह सेवा प्रदेश के लोगों की समस्याओं के तीव्र समाधान के लिए एक वरदान साबित होगी।

Conclusion:जय राम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री डैश बोर्ड के आरम्भ होने से वह स्वयं विभिन्न शिकायतों और समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पर आने वाली सभी शिकायतों के समाधान को शीर्ष प्राथमिकता देने के लिए पूर्ण समर्पण और निष्ठा से कार्य करें। इस मामले में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और चूककर्ता के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.