शिमला : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रेरित सामाजिक जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे विभिन्न संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की अखिल भारतीय समन्वय बैठक बुधवार को संघ (RSS meeting in Shimla) कार्यालय नाभा में हुई. दिनभर चली इस बैठक में संघ के सभी अग्रणीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. बैठक में सीएम जयराम ठाकुर और भाजपा की तरफ से प्रदेश महामंत्री मौजूद रहे. यह साल में एक बार आयोजित होने वाली एक व्यापक बैठक है.
25 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे: दिनभर चली इस बैठक में संघ के 25 संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. जानकारी के अनुसार बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा की गई. राजनीतिक विषय के तहत सभी अग्रणीय संगठनों को प्रदेश में भाजपा सरकार की वापसी के लिए कार्य करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा संघ की दृष्टि से अहम मुद्दों पर कार्य करने के निर्देश भी दिए. जानकारी के अनुसार बैठक में सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
ये भी पढ़ें : हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बैठक में आउटसोर्स कर्मियों पर चर्चा होने की उम्मीद