शिमला: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर (Sidhu Musewala murder) दी गई है. मानसा के जवाहरपुर गांव में उन पर फायरिंग हुई थी, जिसके बाद उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, उनकी हत्या को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस भी हमलावर हो गया है. हिमाचल कांग्रेस के युवा विधायक विक्रमादित्य सिंह ने पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू (MLA Vikramaditya Singh on Sidhu Musewala)करने की मांग की है. विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पंजाब में तुरंत प्रभाव से राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए. सरकार चलाना आम आदमी पार्टी को बस की बात नहीं है.
उन्होंने लिखा कि यह है आम आदमी पार्टी का पंजाब मॉडल, दिन दहाड़े पंजाब और देश के लोकप्रिय गायक सिंधु सिंह मूसेवाला की गोली मार के हत्या. एक दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने आम आदमी सरकार के आदेश पर मूसेवाला की सुरक्षा वापिस ले ली थी. पहले खालिस्तान फिर पुलिस मुख्यालय पर बम हमला और अब यह कारनामा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है और पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए.
वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने (CM Jairam on Sidhu Musewala murder) भी दुख जताया है. उन्होंने कहा कि पंजाब के प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की गोलियां मारकर हत्या करने वाली घटना दुःखद और निंदनीय है. आम आदमी पार्टी की सरकार की कानून व्यवस्था पूरी तरह असफल है, जिसका उदाहरण आज आमजन देख रहा है.
उन्होंने कहा कि पंजाब की 'आप' सरकार द्वारा सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं इसकी घोर निंदा करता हूं. आज इस हत्या का कोई जिम्मेदार है तो वो पंजाब की 'आप' सरकार ही मानी जा रही है. इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.