शिमला: दसवीं व 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं से पहले छात्रों के मन से परीक्षा के डर को दूर किया जाएगा. बच्चों के मन से परीक्षा के डर को दूर करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर परीक्षा संवाद कार्यक्रम के तहत छात्रों से ऑनलाइन बात करेंगे.
सीएम और शिक्षा मंत्री करेंगे संवाद
छात्रों को इस दौरान मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से अपनी समस्या व बात रखने का मौका भी दिया जाएगा. ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा संवाद अप्रैल के दूसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा. शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के तहत 7 अप्रैल के बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के साथ मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री परीक्षा को लेकर छात्रों से संवाद करेंगे. इसके लिए प्रदेश के 54 स्कूलों के 108 छात्रों का चयन किया जाएगा. प्रत्येक जिला से दो-दो छात्र मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेंगे.
शिक्षा विभाग ने सभी जिला उप शिक्षा निदेशकों को अपने-अपने जिला से दो छात्रों का चयन परीक्षा संवाद के लिए करने के आदेश दिए हैं. इसमें बिलासपुर, चंबा, हमीरपुर, किन्नौर, कुल्लु, लाहौल स्पीति, सिरमौर, सोलन और ऊना के 4-4 स्कूलों में से प्रति स्कूल 8 छात्रों का चयन किया जाएगा. जबकि शिमला, मंडी, कांगडा के 6-6 स्कूलों में से प्रति स्कूल 12 छात्रों का चयन होगा.
एक स्कूल से दो छात्रों का चयन
एक स्कूल से दो छात्रों का चयन किया जाएगा, जिसमें एक छात्र और एक छात्रा शामिल होंगी. विभाग ने 5 अप्रैल तक यह सूची फाइनल कर शिक्षा निदेशालय को भेजने को कहा है. इस दौरान विभाग ने जिलों को जिलाधीश व बी.डी.ओ. कार्यालय में प्रधानमंत्री के साथ छात्रों के इंटरेक्शन की व्यवस्था करने को कहा है. अपनी सुविधा के मुताबिक जिला उपनिदेशक यह व्यवस्था कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: डियारा सेक्टर के एक घर में पुलिस ने मारा छापा, 2.85 लाख कैश, चिट्टे व चरस के साथ युवक गिरफ्तार