शिमला: शिमला शहर की स्वच्छता रैंकिंग सुधारने के लिए हीलिंग हिमालय संस्था ने शिमला में स्वच्छता अभियान (Cleanliness Campaign Of Healing Himalaya Organization) चलाया. जिसमें परिवहन निगम के चालक, परिचालकों और नगर-निगम शिमला के कर्मियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया. संस्था द्वारा रविवार को शिमला के न्यू बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों में सफाई का महाअभियान चलाया गया और बस स्टैंड के आसपास जंगलों में कूड़ा एकत्रित किया गया.
महाअभियान के तहत जंगल से लगभग 60 बैग कूड़ा एकत्रित किए गए. इस अभियान में संस्था और परिवहन निगम सहित सुलभ के 60 कर्मियों ने हिस्सा लिया. सफाई अभियान सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चलाया (Cleanliness Campaign In Shimla) गया. हीलिंग हिमालय संस्था के संस्थापक प्रदीप सांगवान ने कहा कि संस्था धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों के अलावा सार्वजनिक स्थलों में साफ सफाई का काम पिछले 6 सालों से कर रही है.
बता दें, शिमला शहर हर वर्ष स्वच्छता रैंकिंग में पिछड़ता जा रहा (Healing Himalaya Organization In Shimla) है. शहर में खासकर सुलभ शौचालय में गंदगी और लोगों द्वारा जंगलों में फेलाए जा रहे कचरे की वजह से शिमला टॉप 20 में भी अपनी जगह नहीं बना पा रहा है. वहीं, नगर निगम द्वारा अब लोगों को जागरूक करने के लिए हीलिंग हिमालय संस्था का सहयोग लिया जा रहा है और संस्था द्वारा भी स्वच्छता कॉलिंग और शहर में सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं.