शिमला: बाबा हरदेव सिंह महाराज की 66वीं जयंती के मौके पर रविवार को देश भर में संत निरंकारी मिशन द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी शिमला में सफाई अभियान चलाया गया.
निरंकारी मिशन के संचालक अश्वनी वर्मा ने बताया कि हर साल बाबा हरदेव सिंह महाराज की जयंती पर सफाई अभियान का आयोजन किया जाता है. इसलिए इस बार भी शिमला सहित देश भर में 1266 जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
अश्वनी वर्मा ने बताया कि शहर में कमला नेहरु अस्पताल के पास स्वच्छता अभियान और पौधारोपण किया गया. उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान के अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया.