किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खण्ड विकास विभाग समय-समय पर अपने दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा चलाये गए स्वच्छता अभियान के तहत लोगो को जागरूक करने का काम कर रही है और यह अभियान किन्नौर में सफल भी साबित हो रहा है.
इस बारे में खंड विकास अधिकारी कल्पा जैवन्ती ठाकुर ने कहा कि खण्ड विकास कल्पा के सभी अधिकारी कर्मचारी समस्य समय पर सभी ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीणों के साथ मिलकर गांव की सफाई करते हैं, और सभी ग्रामीणों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहे हैं. साथ ही साथ लोगों को गन्दगी से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं पुरुषों को प्लास्टिक उन्मूलन, व अन्य गन्दगी को खुले में फेंकने से जो नुकसान होते हैं, उससे भी अवगत करवाया जाता है, और कूड़े को अलग-अलग कर सूखा व गिला कूड़ा अलग कूड़ेदानों में डालने को कहा जाता है. उन्होंने कहा कि लोग भी अब स्वच्छता के इस अभियान में काफी दिलचपी ले रहे हैं और वातावरण की शुद्धिकरण पर एकजुट होते नजर आ रहे हैं.