शिमला: राजधानी में रविवार को सीआईडी पुलिस ने नशे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल, पुलिस ने 20 बोरे खैनी के पकड़े हैं. ये 20 बोरे लक्कड़ बाजार बस अड्डे से लोअर बाजार की तरफ लाए जा रहे थे.
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि 4 मजदूर लोअर बाजार सुरंग से खैनी के बोरे लेकर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही लोअर बाजार में गश्त दे रहे सीआईडी विभाग के पुलिस कर्मियों ने सामान ले जा रहे मजदूरों को जा पकड़ा.
पुलिस ने मजदूर से जब सामान के बारे में पूछा कि ये क्या है, तो श्रमिक ने बताया कि दुकान का सामान है और इसे गोदाम ले जा रहे हैं. वहीं, जब बोरों की तलाशी ली गई तो अवैध रूप से ले जा रही खैनी बरामद की गई.
एक बोरे में 54 खैनी के पैकेट थे, जिसमें प्रत्येक पैकेट में 15 खैनी के पाउच है. वहीं, अगर 20 बोरी का सामान जोड़ा जाए तो कुल 16 हजार 200 खैनी के पाउच हैं, जिसकी कीमत 7 से 10 रुपये होती है, लेकिन दुकानदार इसे चोरी से 20 रुपये प्रति पाउच बेचते हैं.
बता दें कि हिमाचल में प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी महामारी की वजह से तंबाकू, गुटखा और खैनी पर पूर्णता प्रतिबंद लगा दिया है, लेकिन बावजूद दुकानदार इसे चोरी छिपे लोगों को बेच रहे हैं और लाखों रुपये अवैध रूप से कमा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: PWD नहीं दे रहा प्रॉपर्टी टैक्स और कूड़ा शुल्क, अब MC काटेगा बिजली-पानी कनेक्शन