शिमलाः मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज दोपहर बाद दिल्ली जा रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं. हालांकि, जयराम ठाकुर ने अपने इस दौरे के बारे में कुछ ज्यादा नहीं कहा है.
केंद्रीय मंत्रियों से करेंगे मुलाकात
वहीं, मुख्यमंत्री ने नेताओं और अधिकारियों से मुलाकात के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. अटकलें लगाई जा रही है कि मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. साथ ही हिमाचल प्रदेश के लिए ज्यादा से ज्यादा आर्थिक मदद की मांग करेंगे.
सीएम करीब चार बजे होंगे दिल्ली रवाना
इस बार प्रदेश का बजट करीब 52,000 करोड़ रुपये का संभावित है. कोरोना की वजह से हो सकता है कि चालू वित्तीय वर्ष की तुलना में यह बहुत ज्यादा न बढ़े. वित्तीय वर्ष 2020-21 का बजट 49,131 करोड़ रुपये का था. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज करीब चार बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंः भोरंज में ब्लॉक कांग्रेस का कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन, कहा- पार्टी किसानों के साथ