ETV Bharat / city

पचास हजार करोड़ से अधिक का होगा जयराम सरकार का चौथा बजट, रोजगार पर रहेगा फोकस - हिमाचल न्यूज

शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. ये बजट 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा. टैक्स फ्री बजट पेश किया जाएगा. इस बार बजट का आकार कम से कम 53 हजार करोड़ रुपए होगा. कोरोना संकट के कारण देश और प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है. सकल घरेलू उत्पाद, प्रति व्यक्ति आय में गिरावट सहित विकास दर भी प्रभावित हुई है.

chief-minister-jairam-thakur-will-present-fourth-budget-on-6-march
फोटो.
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 7:58 PM IST

Updated : Mar 6, 2021, 9:22 AM IST

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार 6 मार्च को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. ये बजट 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा. टैक्स फ्री बजट पेश किया जाएगा और मुख्य फोकस रोजगार, कृषि और बागवानी सहित स्वास्थ्य पर होगा. तीसरे बजट का आकार 49 हजार, 131 करोड़ रुपए का था.

इस बार बजट का आकार कम से कम 53 हजार करोड़ रुपए होगा. कोरोना संकट के कारण देश और प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है. सकल घरेलू उत्पाद, प्रति व्यक्ति आय में गिरावट सहित विकास दर भी प्रभावित हुई है.

टैक्स फ्री होगा बजट

ऐसे में जयराम सरकार का पूरा फोकस रोजगार सृजन व आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने का होगा. पूर्व की तरह ही बजट टैक्स फ्री होगा. हालांकि वित्तायोग से प्रदेश सरकार को उदार सहायता मिल रही है, लेकिन अपने स्तर पर संसाधनों को जुटाना जयराम सरकार के लिए चुनौती होगा. इस समय पूरे देश सहित प्रदेश में भी कोविड टीकाकरण हो रहा है.

सरकार बजट में स्थितियों के अनुसार नई घोषणाएं

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलते परिवेश को देखते हुए राज्य सरकार बजट में स्थितियों के अनुसार नई घोषणाएं कर सकती है. प्रदेश के कर्मचारी सरकार से आशा लगाए बैठे हैं. कर्मचारी चाहते हैं कि अनुबंध सेवाकाल की अवधि तीन साल से घटाकर दो साल कर दी जाए. इस बजट में ये घोषणा होने के पूरे आसार हैं. वैसे तो चुनावी साल में ही हर सरकार कर्मचारियों के ऊपर मेहरबानी करती है, लेकिन कोविड काल के बाद स्थितियां ऐसी बनी हैं कि जयराम सरकार कर्मचारी वर्ग के लिए किसी तोहफे का ऐलान कर सकती है.

दिहाड़ी और पेंशन में बढ़ोतरी की उम्मीद

इसके अलावा दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी और पेंशन में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. जयराम सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में दिहाड़ी को 65 रुपए रोजाना के हिसाब से बढ़ाया है. इस बार दिहाड़ी में कम से कम 15 रुपए की वृद्धि कर इसे 290 रुपए प्रति दिन किया जा सकता है.

11 बजे पेश करेंगे बजट

पिछली बार सरकार ने 20 हजार पद भरने का ऐलान किया था. इस बार भी रोजगार के मोर्चे पर जनता को उम्मीदें हैं. सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे बजट पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार 6 मार्च को अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करेंगे. ये बजट 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होगा. टैक्स फ्री बजट पेश किया जाएगा और मुख्य फोकस रोजगार, कृषि और बागवानी सहित स्वास्थ्य पर होगा. तीसरे बजट का आकार 49 हजार, 131 करोड़ रुपए का था.

इस बार बजट का आकार कम से कम 53 हजार करोड़ रुपए होगा. कोरोना संकट के कारण देश और प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों पर बुरा असर पड़ा है. सकल घरेलू उत्पाद, प्रति व्यक्ति आय में गिरावट सहित विकास दर भी प्रभावित हुई है.

टैक्स फ्री होगा बजट

ऐसे में जयराम सरकार का पूरा फोकस रोजगार सृजन व आर्थिक गतिविधियों को पटरी पर लाने का होगा. पूर्व की तरह ही बजट टैक्स फ्री होगा. हालांकि वित्तायोग से प्रदेश सरकार को उदार सहायता मिल रही है, लेकिन अपने स्तर पर संसाधनों को जुटाना जयराम सरकार के लिए चुनौती होगा. इस समय पूरे देश सहित प्रदेश में भी कोविड टीकाकरण हो रहा है.

सरकार बजट में स्थितियों के अनुसार नई घोषणाएं

स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलते परिवेश को देखते हुए राज्य सरकार बजट में स्थितियों के अनुसार नई घोषणाएं कर सकती है. प्रदेश के कर्मचारी सरकार से आशा लगाए बैठे हैं. कर्मचारी चाहते हैं कि अनुबंध सेवाकाल की अवधि तीन साल से घटाकर दो साल कर दी जाए. इस बजट में ये घोषणा होने के पूरे आसार हैं. वैसे तो चुनावी साल में ही हर सरकार कर्मचारियों के ऊपर मेहरबानी करती है, लेकिन कोविड काल के बाद स्थितियां ऐसी बनी हैं कि जयराम सरकार कर्मचारी वर्ग के लिए किसी तोहफे का ऐलान कर सकती है.

दिहाड़ी और पेंशन में बढ़ोतरी की उम्मीद

इसके अलावा दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी और पेंशन में भी बढ़ोतरी की उम्मीद है. जयराम सरकार ने तीन साल के कार्यकाल में दिहाड़ी को 65 रुपए रोजाना के हिसाब से बढ़ाया है. इस बार दिहाड़ी में कम से कम 15 रुपए की वृद्धि कर इसे 290 रुपए प्रति दिन किया जा सकता है.

11 बजे पेश करेंगे बजट

पिछली बार सरकार ने 20 हजार पद भरने का ऐलान किया था. इस बार भी रोजगार के मोर्चे पर जनता को उम्मीदें हैं. सीएम जयराम ठाकुर शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे बजट पेश करेंगे.

ये भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीनेशन: मंडी में तीसरे चरण में 1.50 लाख लोगों को लगेगा कोरोना टीका

Last Updated : Mar 6, 2021, 9:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.