शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर तीखा वार किया है. मंगलवार को शिमला में भाजपा महिला मोर्चा के कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने परोक्ष रूप से दिग्गज कांग्रेस नेता स्व. वीरभद्र सिंह के कार्यकाल को भी निशाने पर लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दिमाग पर जोर डालने से भी कांग्रेस सरकार की कोई ऐसी योजना ध्यान में नहीं आ रही, जिसका जिक्र आम जनमानस करता हो.
इसी संदर्भ में सीएम जयराम ने कहा कि उनकी याददाश्त अच्छी है, लेकिन आंखें बंद करके भी ध्यान लगाने पर याद नहीं आ रहा कि पूर्व सरकार के समय में ऐसी कौन सी योजना थी, जिसकी चर्चा सभी करते हों. मुख्यमंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने कांग्रेस के मित्रों से भी मदद मांगी कि वे पूर्व सरकार के समय की कोई बड़ी योजना या इनिशिएटिव बताएं, लेकिन वे भी नहीं बता पाए.
इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि छह बार के सीएम रहे नेता के पिछली सरकार के कार्यकाल की भी कोई योजना कांग्रेस नहीं बता पा रही जो बहुत लोकप्रिय रही हो. दरअसल महिला मोर्चा के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने संबोधन के दौरान हिमाचल के राजनीतिक परिदृश्य की चर्चा कर रहे थे.
इसी दौरान हाल ही के पांच राज्यों के चुनावों के परिणाम का जिक्र आ गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में विपक्षी दल कांग्रेस के नेता बार-बार यह कहते थे कि भाजपा के जाने का वक्त आ गया है. जिस दिन चुनाव परिणाम आया, कांग्रेस के नेताओं की हालत पतली थी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के बाद सरकार और भाजपा के बाद भाजपा के आने का दौर शुरू हुआ है. यूपी, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में भाजपा फिर से सत्ता में आई है और हिमाचल में मिशन रिपीट पूरा होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस तो उस राज्य में भी वापसी नहीं कर सकी, जहां उनकी सरकार थी. सीएम का इशारा पंजाब की तरफ था. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल में पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय की ऐसी कोई योजना उन्हें ध्यान में नहीं आती जिसे जनता ने बहुत सराहा हो.
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे बेशक पहली बार इस पद पर आए हैं, लेकिन उन्हें विधानसभा में अढ़ाई दशक का समय हो गया है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वे अपने पहले कार्यकाल की कई ऐसे इनिशियेटिव गिना सकते हैं, जिससे आम जनता को लाभ हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा इस बार भी सरकार बनाएगी.
उन्होंने पार्टी की नीतियों को प्रभावी तरीके से जनता के बीच ले जाने में भाजपा महिला मोर्चा की सक्रियता को सराहा. मुख्यमंत्री ने जब महिला मोर्चा की सराहना की तो सभागार में नारा गूंजा-मोर्चों में मोर्चा, महिला मोर्चा. उल्लेखनीय है कि भाजपा महिला मोर्चा ने मनस्वी नाम से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे.
ये भी पढ़ें- बेटी से छेड़छाड़ व मारपीट के आरोपी पिता के आत्महत्या मामले में नया मोड़, पत्नी ने किया ये खुलासा