ETV Bharat / city

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने जुब्बल कोटखाई में की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भंटुगरू

हिमाचल में उपचुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु (Chief Electoral Officer C. Palrasu) ने जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र (Jubbal Kotkhai Constituency) में अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ पंचायत समिति हाॅल जुब्बल में बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सफल निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

C Palrasu held review meeting at Jubbal Kotkhai
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Oct 6, 2021, 9:25 PM IST

शिमला: उपचुनावों को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु (Chief Electoral Officer C. Palrasu) ने बुधवार को जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र (Jubbal Kotkhai Constituency) में उप-चुनाव के संबंध में सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ पंचायत समिति हाॅल जुब्बल में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) को जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 136 मतदान केंद्र पर भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सुविधाओं के तहत मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पीने के पानी, सफाई, उचित विद्युत व दिव्यांगजनों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं होनी आवश्यक है.
उन्होंने अधिकारियों को सफल निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक में उप-चुनाव के संबंध में विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई. सी. पालरासु ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी कार्य करें. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान से पूर्व मतदाताओं को जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जानी आवश्यक है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाता यदि चाहें तो वे डाक मत पत्रों का प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाई जानी आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित निर्वाचन प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण अति आवश्यक है. इस संदर्भ में चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सघन प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है. इस दौरान सी. पालरासु ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान तथा मतगणना के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: 8 अक्टूबर को मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह भरेंगी नामांकन, PCC चीफ सहित कई नेता रहेंगे मौजूद

सी. पालरासु ने अंतरराज्यीय कुडु बैरियर का निरीक्षण किया और वाहनों की आवाजाही, निरीक्षण एवं जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर, मास्क की उपलब्धता मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित की जानी आवश्यक है. इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने और मास्क की अनिवार्यता को भी आवश्यक बनाने के दिशा में कार्य करना आवश्यक है. उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों, मतगणना केन्द्रों का भी निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भंटुगरू ( Superintendent of Police Dr Monika Bhutungru) से विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें: आम आदमी के लिए शुरू UDAN योजना हिमाचल में नहीं भर सकी उड़ान, शिमला से ही PM ने की थी योजना की शुरुआत

शिमला: उपचुनावों को देखते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु (Chief Electoral Officer C. Palrasu) ने बुधवार को जुब्बल कोटखाई निर्वाचन क्षेत्र (Jubbal Kotkhai Constituency) में उप-चुनाव के संबंध में सेक्टर अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों के साथ पंचायत समिति हाॅल जुब्बल में बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी (Deputy Commissioner Shimla Aditya Negi) को जुब्बल कोटखाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी 136 मतदान केंद्र पर भारत चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इन सुविधाओं के तहत मतदान केन्द्रों पर शौचालय, पीने के पानी, सफाई, उचित विद्युत व दिव्यांगजनों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं होनी आवश्यक है.
उन्होंने अधिकारियों को सफल निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. बैठक में उप-चुनाव के संबंध में विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गई. सी. पालरासु ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सभी मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी कार्य करें. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वीप गतिविधियों के तहत मतदान से पूर्व मतदाताओं को जानकारी व जागरूकता प्रदान करने के लिए गतिविधियां आयोजित की जानी आवश्यक है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. पालरासु ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के मतदाता, दिव्यांग मतदाता, कोविड-19 पाॅजिटिव मतदाता यदि चाहें तो वे डाक मत पत्रों का प्रयोग कर सकते हैं. उन्होंने निर्देश दिए कि इस संबंध में व्यवस्थाएं सुनिश्चित बनाई जानी आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि त्रुटिरहित निर्वाचन प्रक्रिया के लिए प्रशिक्षण अति आवश्यक है. इस संदर्भ में चुनाव प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को सघन प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है. इस दौरान सी. पालरासु ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया एवं मतदान तथा मतगणना के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें: 8 अक्टूबर को मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह भरेंगी नामांकन, PCC चीफ सहित कई नेता रहेंगे मौजूद

सी. पालरासु ने अंतरराज्यीय कुडु बैरियर का निरीक्षण किया और वाहनों की आवाजाही, निरीक्षण एवं जांच के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने सभी सेक्टर अधिकारियों को कोविड-19 मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सैनिटाइजर, मास्क की उपलब्धता मतदान केन्द्रों पर सुनिश्चित की जानी आवश्यक है. इसके अतिरिक्त सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने और मास्क की अनिवार्यता को भी आवश्यक बनाने के दिशा में कार्य करना आवश्यक है. उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों, मतगणना केन्द्रों का भी निरीक्षण किया. सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उन्होंने पुलिस अधीक्षक डाॅ. मोनिका भंटुगरू ( Superintendent of Police Dr Monika Bhutungru) से विस्तृत जानकारी प्राप्त की.

ये भी पढ़ें: आम आदमी के लिए शुरू UDAN योजना हिमाचल में नहीं भर सकी उड़ान, शिमला से ही PM ने की थी योजना की शुरुआत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.