ETV Bharat / city

अवैध पार्किंग करने वालों पर शिमला पुलिस की कार्रवाई, काटे दर्जनों गाडियों के चालान - शिमला में काटे गए चालान न्यूज

गुरुवार को शिमला पुलिस ने चलोंठी को जाने वाले लिंक रोड पर अवैध रूप से पार्क दर्जनों ऐसी गाड़ियों के चालान काटे है, जो येलो लाइन के बाहर पार्क थी. पुलिस की इस कार्रवाई से लोग परेशान हैं और पूछ रहे कि गाड़ी कहां पार्क करे.

अवैध पार्किंग
author img

By

Published : Nov 21, 2019, 10:54 PM IST

शिमला: राजधानी में सड़कों पर अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए शिमला पुलिस ने कमर कस ली है. दरअसल पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से पार्क दर्जनों गाडियों के चालान काटे हैं.

बता दें कि बुधवार को शिमला के चलोंठी को जाने वाले लिंक रोड पर पुलिस ने अवैध रूप से पार्क दर्जनों ऐसी गाड़ियों के चालान काटे हैं, जो येलो लाइन के बाहर पार्क थी. पुलिस की इस कार्रवाई से वार्डों में हड़कंप मच गया है.

वीडियो

गौरतलब है कि खलीनी के झंझीड़ी में हुए स्कूल बस हादसे के बाद वार्डों में अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए येलो लाइन लगाई गई थी. जिससे लिंक मांर्ग पर लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.

शिमला: राजधानी में सड़कों पर अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर नकेल कसने के लिए शिमला पुलिस ने कमर कस ली है. दरअसल पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से पार्क दर्जनों गाडियों के चालान काटे हैं.

बता दें कि बुधवार को शिमला के चलोंठी को जाने वाले लिंक रोड पर पुलिस ने अवैध रूप से पार्क दर्जनों ऐसी गाड़ियों के चालान काटे हैं, जो येलो लाइन के बाहर पार्क थी. पुलिस की इस कार्रवाई से वार्डों में हड़कंप मच गया है.

वीडियो

गौरतलब है कि खलीनी के झंझीड़ी में हुए स्कूल बस हादसे के बाद वार्डों में अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए येलो लाइन लगाई गई थी. जिससे लिंक मांर्ग पर लोगों को आने-जाने में परेशानी न हो.

Intro:वार्डो में अवैध पार्किंग पर चला पुलिस का डंडा
काटे दर्जनों गाडियो के चालान।
शिमला।
राजधानी में सड़कों पर अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर नकल कसने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है और अवैध रूप से पार्क दर्जनों गाडियो के चालान काटे जा रहे है।


Body:पुलिस ने वार्डो में भी अवैध रूप से बेतरतीव खड़ी गाडियो के चालान काटे है।राजधानी के सबसे भीड़ भाड़ वाला उपनगर के साथ लगते चलोंठी को जाने वाले लिंक रोड पर बुधवार रात दर्जनों ऐसे गाड़ियों के चालान काटे जिन्होंने अपनी गाड़ी येलो लाइन के अंदर नही पार्क की थी। पुलिस के इस कार्रवाई से वार्डो में हड़कंप मच गया है लोगो को कहना है कि वह अपनी गाड़ियां अब कहा पार्क करे।


Conclusion:गौरतलब है कि खलीनी के जनझिडी में हुए स्कूल बस हादसे के बाद वार्डो में बेतरतीव अवैध रूप से पार्क गाड़ियों पर रोक लगाने के लिए येलो लाइन लगाई गई थी जिससे लिंक मांर्ग पर लोगो को आने जाने में परेशानी न हो।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.