शिमला: उपमंडल ठियोग की पराला मंडी में अब प्रशासन ने अपने कार्य मे तेजी लानी शुरू कर दिया है. दरअसल उपमंडल प्रशासन ने ही बाजार में सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं, जिससे लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा सके. साथ ही मंडी के मार्ग पर मेटल करने का काम शुरू कर दिया, ताकि बारिश के मौसम में बागवानों सहित सेब कारोबारियों को परेशानी का सामना न करना पड़े.
बता दें कि पराला मंडी में हर साल लाखों सेब की पेटियों आती हैं, लेकिन जगह के अभाव के कारण बागवानों को अपना उत्पाद रखने और वाहनों को पार्क करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. साथ ही बरसात के मौसम में पराला मंडी के बाहर मिट्टी होने से जगह दलदल में तब्दील हो जाती है. ऐसे में जगह ठीक होने से गाड़ियों को आसानी से खड़ा किया जा सकता है.
पराला मंडी के प्रधान अनूप चौहान ने बताया कि 36 लाख रुपये की लागत से बाजार में मेटल करने का काम शुरू किया गया है, ताकि सेब के बागवानों को परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि मंडी में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे जनता की आवाजाही और सामाजिक दूरी पर नजर रखी जा सके.
पराला मंडी में apmc के सेक्रेटरी देवराज ने बताया कि मंडी में वाहनों की आवाजाही और सोशल डिस्टेंस को देखने के लिए प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं. उन्होंने बताया कि बाजार में तकरीबन 20 कैमरे स्थापित किए गए हैं और लोगों की भीड़ को कम करने के लिए पुलिस की तैनाती भी की गई है.
ये भी पढ़ें: सुकेत सर्व देवता कमेटी की बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा