शिमला: जिले में कोरोना के बढ़ रहे मामलों को कम करने के लिए जिला प्रशासन बाहर से आने वाले लोगों को क्वांरटाइन कर रहा है, लेकिन कुछ लोग नियमों की अवहेलना कर रहे हैं. पुलिस नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ मामले भी दर्ज कर रही है.
बता दें कि थाना ढली क्षेत्र में महाराष्ट्र से आए दो सेब के व्यापारी संस्थागत क्वांरटाइन किए गए थे और कोरोना से संबंधित उनके सैंपल भी लिए गए थे, लेकिन कोरोना रिपोर्ट आने से पहले ही दोनों व्यापारी ठियोग स्थित पराला मंडी पहुंच गए. ऐसे में पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 269, 270, 271 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
गौर रहे कि शिमला में 165 कोरोना के मामले हैं, जिससे क्षेत्र में एक्टिव केसों की संख्या 100 पहुंच गई है, जबकि दो लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी हैं. वहीं, प्रदेश में 2 हजार 506 मामले अब तक कोरोना के सामने आ चुके हैं. अभी भी 1090 कुल एक्टिव केस हो चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: अब लोगों को नहीं काटने पड़ेंगे परिवहन कार्यालय के चक्कर, शुरू हुई ऑनलाइन सेवा