किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में बुधवार रात हुई एक कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं. कार दुर्घटना में होमगार्ड के जवानों ने कड़ी मशक्कत कर दुर्गम मार्गों से शवों व घायलों को पहाड़ी से बाहर निकाला है.
बता दें कि कार में पांच व्यक्ति सवार थे और कामरू में किसी के शादी समारोह में जा रहे थे. इस दौरान कार अनियंत्रित होकर तरांडा ढांक से नीचे जा गिरी जिसके बाद पुलिस व खण्ड प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने व्यक्तियों को खोजने लगे जिसमें सबसे अधिक होमगार्ड के जवानों ने अपनी टीम के साथ इन पांच व्यक्तियों को ढूंढ लिया.
इस दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई और दो व्यक्ति घायल अवस्था मे थे जिन्हें रामपुर अस्पताल रेफर किया गया. बता दें कि होमगार्ड के जवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर तरांडा ढांक की गहराइयों से ऊपरी तरफ एनएच पांच तक रेस्क्यू कर लाया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां लोगों तक पहुचाएं: सीएम