शिमला: राजधानी के गेयटी थिएटर में शिमला पुस्तक मेले का आगाज हो गया (Book Fair Started in Shimla) है. इस पुस्तक मेले में 43 प्रकाशकों के लगभग 63 स्टॉल लगाए गए हैं. शिक्षा एवं भाषा संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने शिमला पुस्तक मेले का शुभारंभ किया जो कि 25 जून से 3 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा (govind thakur inaugurated Shimla Book Fair) है. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुस्तक व्यक्तित्व निर्माण चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका निभाती है और विपदा में हमारा मार्गदर्शन भी करती है.
शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय पुस्तक न्यास का इस मेले में अहम योगदान के लिए सराहना की और युवाओं से आवान किया की वर्तमान प्रतिस्पर्धा की दौड़ में वे अपने आप को प्रासंगिक रखें और नशाखोरी के बजाय पुस्तकों से जीवन का ज्ञान अर्जित (Book Fair Started in Shimla Book Fair at Gaiety Theater) करें. गोविंद ठाकुर ने युवाओं से आह्वान किया कि वे महान लोगों की जीवन पर आधारित पुस्तकों से प्रेरणा लें और अपने जीवन को सार्थक बनाएं.
राज्य भाषा एवं संस्कृति विभाग के सचिव राकेश कंवर ने बताया कि पुस्तक मेलों का आयोजन कुल्लू जनजातीय क्षेत्र हॉल व चंबा में भी किया जाएगा ताकि पुस्तकों के प्रति युवाओं का रुझान बढ़े. इस अवसर पर राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अध्यक्ष गोविंद राम शर्मा और निदेशक युवराज मलिक ने राज्य सरकार को पुस्तक मेलों के आयोजन के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया.