ETV Bharat / city

किन्नौर के नाको गांव में स्थित प्राकृतिक झील में बोटिंग गतिविधि शुरू, सैलानी उठा सकेगें आनंद - Kinnaur Tourist Place

किन्नौर के सबसे ऊंचे गांव में से एक नाको गांव में स्थित नाको झील में पर्यटक अब बोटिंग का आनंद उठा सकेंगे. स्थानीय बौद्ध धर्म गुरु सोवांग रिंपोछे के द्वारा बोट दिए (Boating activity started in Nako lake) उपलब्ध करवाए गए हैं . बोटिंग शुरू होने से नाको गांव के युवाओं को पर्यटन की दृष्टि से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

Nako village of Kinnaur
किन्नौर का नाको गांव
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:48 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के सबसे ऊंचे गांव में से एक नाको गांव (Nako village of Kinnaur) पर्यटन की दृष्टि से गूगल मेप से लेकर कई सर्च इंजन पर सर्च किये जाने वाला इलाका भी है. ऐसे मे इस गांव के मध्य स्थित प्राकृतिक नाको झील जहां पर्यटकों के लिए देखने वाली जगह है वहीं, सर्दियों में जैसे ही झील जम जाती है तो यहां स्की खेल के आयोजन भी किये जाते हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि अब यहां गर्मियों में बोटिंग एक्टिविटी भी शुरू की गयी है.

किन्नौर टुरीज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि नाको गांव पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही खूबसूरत इलाका है और यहां पर स्थित प्राकृतिक नाको झील में अब पर्यटकों के लिए पहली (Boating activity started in Nako lake) बार बोटिंग करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय बौद्ध धर्म गुरु सोवांग रिंपोछे के द्वारा बोट दिए उपलब्ध करवाए गए हैं और टुरिज्म एसोसिएशन और गांव के ग्रामीण अब झील के अंदर बोटिंग की व्यवस्था और पर्यटकों को बोटिंग करवाने के लिए काम करेंगे.

नाको झील में बोटिंग गतिविधि शुरू


बता दें कि जिला के नाको स्थित प्राकृतिक झील में अब बोटिंग शुरू होने से जहां नाको गांव के युवाओं को पर्यटन की दृष्टि से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं, पर्यटक भी काजा स्पीति की ओर जाने से पूर्व नाको गांव में स्थित झील में बोटिंग करने का आनंद उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें: लाहौल: चंद्रभागा में राफ्टिंग का जल्द मजा ले सकेंगे सैलानी, पहला ट्रायल रहा सफल

किन्नौर: जिला किन्नौर के सबसे ऊंचे गांव में से एक नाको गांव (Nako village of Kinnaur) पर्यटन की दृष्टि से गूगल मेप से लेकर कई सर्च इंजन पर सर्च किये जाने वाला इलाका भी है. ऐसे मे इस गांव के मध्य स्थित प्राकृतिक नाको झील जहां पर्यटकों के लिए देखने वाली जगह है वहीं, सर्दियों में जैसे ही झील जम जाती है तो यहां स्की खेल के आयोजन भी किये जाते हैं. वहीं खुशी की बात ये है कि अब यहां गर्मियों में बोटिंग एक्टिविटी भी शुरू की गयी है.

किन्नौर टुरीज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्र मोहन नेगी ने जानकारी देते हुए कहा कि नाको गांव पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही खूबसूरत इलाका है और यहां पर स्थित प्राकृतिक नाको झील में अब पर्यटकों के लिए पहली (Boating activity started in Nako lake) बार बोटिंग करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि स्थानीय बौद्ध धर्म गुरु सोवांग रिंपोछे के द्वारा बोट दिए उपलब्ध करवाए गए हैं और टुरिज्म एसोसिएशन और गांव के ग्रामीण अब झील के अंदर बोटिंग की व्यवस्था और पर्यटकों को बोटिंग करवाने के लिए काम करेंगे.

नाको झील में बोटिंग गतिविधि शुरू


बता दें कि जिला के नाको स्थित प्राकृतिक झील में अब बोटिंग शुरू होने से जहां नाको गांव के युवाओं को पर्यटन की दृष्टि से रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे वहीं, पर्यटक भी काजा स्पीति की ओर जाने से पूर्व नाको गांव में स्थित झील में बोटिंग करने का आनंद उठा पाएंगे.

ये भी पढ़ें: लाहौल: चंद्रभागा में राफ्टिंग का जल्द मजा ले सकेंगे सैलानी, पहला ट्रायल रहा सफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.