ठियोगः राजधानी शिमला के असपतालों में कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन और कर्फ्यू के कारण खून की कमी से जूझना पड़ा रहा है. इस कमी को पूरा करने के लिए इन दिनों सामाजिक संस्थाओं ने अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए रक्तदान शिविर के आयोजन एक बार फिर शुरू कर दिए हैं.
अस्पतालों में रक्त की कमी के चलते मरीजों को बड़ी परेशानी झेलनी पड़ रही है. खून की कमी को पूरा करने के लिए अब युवक मंडल और पंचायत स्तर पर भी रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.
इसी कड़ी में शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में पंचायत और युवक मंडल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान एपीएमसी के चेयरमेन नरेश शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की. पंचायत स्तर पर आयोजित इस शिविर में स्थानीय जनता ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और 60 लोगों ने अपना रक्तदान किया.
रक्तदान शिविर आइजीएमसी शिमला से आए डॉक्टरों के देखरेख में आयोजित हुआ. इस दौरान डॉक्टरों ने लोगों को रक्तदान करने के महत्व और कोरोना वायरस की महामारी के बारे में जागरूक भी किया.
वहीं, एपीएमसी के चेयरमैन नरेश शर्मा ने कहा कि राजधानी शिमला के लोग इन दिनों अस्पताल में चल रही खून की कमी को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं जिससे मरीजो को कोई परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी तभी इस बीमारी को हराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस आने पर हमीरपुर में हड़कंप, 5 पंचायतों के 12 वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित