सोलन: हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के बाद अब एमसी चुनाव का बिगुल भी बज चुका है. धर्मशाला, पालमपुर, मंडी और सोलन एमसी में चुनाव होने हैं. ऐसे में चारों एमसी पर कब्जा करने के लिए भाजपा और कांग्रेस दोंनो ही पार्टियों में बैठकों का दौर भी शुरू हो चुका है.
पंचायत चुनाव में भाजपा की हुई एकतरफा जीत: सुरेश कश्यप
एमसी चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी आज हर प्रदेश के लोगों की पंसदीदा पार्टी बनती जा रही है. प्रदेश में पंचायती चुनाव हुए, जिसमें भाजपा को प्रदेश की जनता का भरपूर सहयोग मिला है. प्रदेश की आधे से ज्यादा पंचायत में भाजपा समर्थित प्रधान और उपप्रधान चुनकर आए हैं. अधिकतर बीडीसी और जिला परिषद की अध्यक्ष पद पर भी भाजपा ने कब्जा किया है.
चारों एमसी में जीत 2022 के लिए बनेगी नींव
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि अब प्रदेश में एमसी के चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए भाजपा ने पूरी तैयारी कर ली है. भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करके प्रदेश की चारों एमसी धर्मशाला, मंडी, पालमपुर और सोलन में कब्जा करेंगी. चारों एमसी में चुनाव जीतने के बाद भाजपा शिमला एमसी का भी चुनाव जीतेगी. ये जीत 2022 में मिशन रिपीट के चुनावों में भाजपा की जीत की नींव होगी.
ये भी पढ़ें: पार्टी चिन्ह पर MC चुनाव करवाने के फैसले का स्वागत, दल-बदल की राजनीति पर लगेगी रोक: राठौर