ETV Bharat / city

जयराम ठाकुर के नेतृत्व में 2022 में होगा मिशन रिपीट, जानिए नड्डा ने क्या दिया संकेत - हिमाचल बीजेपी मिशन रिपीट 2022

हिमाचल भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक(Himachal Bjp Working Committee meeting) को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी को मजबूत बनाते हुए जयराम ठाकुर सरकार (JP Nadda on Jairam Thakur) को सुदृढ़ करने की बात कही है. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर 2022 में हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए (Himachal Bjp mission Repeat 2022) कार्यकर्ताओं से आह्वान किया.

2022 में होगा मिशन रिपीट
BJP President Nadda
author img

By

Published : Nov 26, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 7:08 PM IST

शिमला: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक(Himachal Bjp Working Committee meeting) को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda)ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार चल रही(Double engine government in Himachal)और उसका असर भी दिखता है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल बीजेपी मिशन रिपीट 2022 (Himachal Bjp mission Repeat 2022) करेगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में हार और जीत (jairam will be CM face ) दोनों को साथ लेकर चलना रहता है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(video conferencing) के माध्यम से भाजपा सदस्यों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि यह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने ही 2014 में सत्तासीन होने के बाद हिमाचल प्रदेश को उसका स्पेशल कैटेगरी स्टेटस (special category status returned)लौटाया. इसी कारण राज्य में होने वाले कार्यों में केंद्र से 90 और 10 के अनुपात में वित्तीय सहायता मिल रही. नड्डा ने हिमाचल भाजपा की विस्तारक योजना और हाल ही में शुरू की ई-विस्तारक योजना(Appreciation of e-Vistarak scheme) की भी जमकर तारीफ की.

नड्डा ने कहा कि इस योजना को देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा. ई-विस्तारक योजना के माध्यम से ही हिमाचल में करीब 80 प्रतिशत बूथ का डेटा डिजिटलाइज कर दिया गया है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा की भाजपा को छोड़ अधिकांश दलों में परिवार(Families dominate in most parties) हावी है.

केवल भाजपा जिसमें आंतरिक लोकतंत्र (internal democracy in BJP) है. यहां अत्यंत गरीब परिवार से आए नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझ जैसा साधारण पार्टी कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष. उन्होंने राज्य भाजपा संगठन की पीठ थपथपाई और कहा कि प्रदेश में 7752 बूथ पर काम हो रहा है, हमारी पन्ना प्रमुख योजना काफी सफल रही है, विस्तारक योजना का मॉडल भी पूर्ण रूप ने सफल रहा और यह देश का मॉडल बना है.

नड्डा ने कहा कि कोरोना में सभी पार्टियां आइसोलेशन में थी, पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता जन सेवा में जुटे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कोरोना से लड़ने की दिशा दी. उन्होंने महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आत्मनिर्भर बनाया. हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानते है. उन्होंने भाजपा की जयराम सरकार (JP Nadda on Jairam Thakur) को वैक्सीनेशन के लिए बधाई दी.

पार्टी पदाधिकारियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको सोशल मीडिया की इधर-उधर के अफवाहों में नहीं आना और पार्टी को मजबूत बनाते हुए जयराम ठाकुर सरकार को सुदृढ़ कर(Nadda announcement on Himachal CM) एक बार फिर 2022 में हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन करना है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने से भाजपा मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि सब कार्यकर्ताओं की सुनेंगे और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर 2022 में फिर सरकार बनाएंगे. भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हमने विधायक का रिपोर्ट कार्ड इसलिए मांगा था कि विधायक के विधानसभा में हुए करोड़ों के काम का जनता को पता चल सके. अब सभी विधायक 4 साल का रिपोर्ट कार्ड भी बनाएंगे.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने कहा कि भाजपा नए जोश के साथ काम करेगी. हम सब कार्यकर्ताओं की मन की बात सुनेंगे और भाजपा के नेता हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे. सिंह ने कहा हिमाचल की प्रथा एक बार कांग्रेस , एक बार भाजपा,लेकिन इसको इस बार तोड़कर 2022 में फिर भाजपा की सरकार बनानी है.

ये भी पढ़ें :Constitution Day 2021 : विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान, उसे सहेजने का गौरव शिमला के नाम

शिमला: भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक(Himachal Bjp Working Committee meeting) को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (National President JP Nadda)ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन की सरकार चल रही(Double engine government in Himachal)और उसका असर भी दिखता है. नड्डा ने कहा कि हिमाचल बीजेपी मिशन रिपीट 2022 (Himachal Bjp mission Repeat 2022) करेगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में हार और जीत (jairam will be CM face ) दोनों को साथ लेकर चलना रहता है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग(video conferencing) के माध्यम से भाजपा सदस्यों को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि यह केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार ने ही 2014 में सत्तासीन होने के बाद हिमाचल प्रदेश को उसका स्पेशल कैटेगरी स्टेटस (special category status returned)लौटाया. इसी कारण राज्य में होने वाले कार्यों में केंद्र से 90 और 10 के अनुपात में वित्तीय सहायता मिल रही. नड्डा ने हिमाचल भाजपा की विस्तारक योजना और हाल ही में शुरू की ई-विस्तारक योजना(Appreciation of e-Vistarak scheme) की भी जमकर तारीफ की.

नड्डा ने कहा कि इस योजना को देश के अन्य राज्यों में भी लागू किया जाएगा. ई-विस्तारक योजना के माध्यम से ही हिमाचल में करीब 80 प्रतिशत बूथ का डेटा डिजिटलाइज कर दिया गया है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए नड्डा ने कहा की भाजपा को छोड़ अधिकांश दलों में परिवार(Families dominate in most parties) हावी है.

केवल भाजपा जिसमें आंतरिक लोकतंत्र (internal democracy in BJP) है. यहां अत्यंत गरीब परिवार से आए नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो मुझ जैसा साधारण पार्टी कार्यकर्ता भी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष. उन्होंने राज्य भाजपा संगठन की पीठ थपथपाई और कहा कि प्रदेश में 7752 बूथ पर काम हो रहा है, हमारी पन्ना प्रमुख योजना काफी सफल रही है, विस्तारक योजना का मॉडल भी पूर्ण रूप ने सफल रहा और यह देश का मॉडल बना है.

नड्डा ने कहा कि कोरोना में सभी पार्टियां आइसोलेशन में थी, पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता जन सेवा में जुटे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कोरोना से लड़ने की दिशा दी. उन्होंने महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को आत्मनिर्भर बनाया. हम राजनीति को सेवा का माध्यम मानते है. उन्होंने भाजपा की जयराम सरकार (JP Nadda on Jairam Thakur) को वैक्सीनेशन के लिए बधाई दी.

पार्टी पदाधिकारियों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम सबको सोशल मीडिया की इधर-उधर के अफवाहों में नहीं आना और पार्टी को मजबूत बनाते हुए जयराम ठाकुर सरकार को सुदृढ़ कर(Nadda announcement on Himachal CM) एक बार फिर 2022 में हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी सरकार का गठन करना है.

वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने से भाजपा मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि सब कार्यकर्ताओं की सुनेंगे और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर 2022 में फिर सरकार बनाएंगे. भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हमने विधायक का रिपोर्ट कार्ड इसलिए मांगा था कि विधायक के विधानसभा में हुए करोड़ों के काम का जनता को पता चल सके. अब सभी विधायक 4 साल का रिपोर्ट कार्ड भी बनाएंगे.

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह ने कहा कि भाजपा नए जोश के साथ काम करेगी. हम सब कार्यकर्ताओं की मन की बात सुनेंगे और भाजपा के नेता हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं से संपर्क करेंगे. सिंह ने कहा हिमाचल की प्रथा एक बार कांग्रेस , एक बार भाजपा,लेकिन इसको इस बार तोड़कर 2022 में फिर भाजपा की सरकार बनानी है.

ये भी पढ़ें :Constitution Day 2021 : विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का संविधान, उसे सहेजने का गौरव शिमला के नाम

Last Updated : Nov 26, 2021, 7:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.