ETV Bharat / city

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदेश में वर्चुअली 6 पार्टी ऑफिस की रखी आधारशिला - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वर्चुअल माध्यम से प्रदेश में 6 संगठनात्मक जिलों कार्यालयों की आधाशिला रखी गई. इस दौरान नूरपुर, कांगड़ा, देहरा, पालमपुर, सुन्दरनगर और कुल्लू के जिला कार्यालयों की आधारशिला रखी गई. जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय केवल ऑफिस नहीं होता बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का केंद्र होता है.

himachal bjp offices open
himachal bjp offices open
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 8:55 PM IST

शिमलाः प्रदेश में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 6 संगठनात्मक जिलों कार्यालयों की आधाशिला रखी गई. इस दौरान नूरपुर, कांगड़ा, देहरा, पालमपुर, सुन्दरनगर और कुल्लू के जिला कार्यालयों की आधारशिला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वर्चुअल माध्यम से रखी गई.

इस दौरान प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में हिमाचली संस्कृति से मुख्यअतिथि जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, भवन निर्माण समिति के संयोजक सतपाल सिंह सत्ती वर्चुअल माध्यम से इस शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े.

इनके अतिरिक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पालमपुर, केन्द्रीय राज्य वित्त व कॉरपोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर से जुड़े. प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भी अलग अलग स्थानों से इस अवसर पर मौजूद रहे.

वीडियो.

वहीं, अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे, उस समय पार्टी कार्यालय दो फ्लैट से चला करता था, तब उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था ज्यादा दिन नहीं चल सकती है इसलिए कार्यालय बनाना चाहिए.

पार्टी घरों से नहीं चलती, नहीं तो पार्टी परिवार की हो जाती है

जेपी नड्डा ने कहा कि तब पीएम मोदी ने कहा था कि पार्टी घरों से नहीं चलती, नहीं तो पार्टी परिवार की हो जाती है. फिर जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रेरणा से देश के हर जिले में पार्टी का कार्यालय बनाने का कार्य शुरू हुआ. अब तक 719 जिला कार्यालयों में से 432 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है. 73 कार्यालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं और 196 निर्माणाधीन हैं जो जल्द से जल्द पूरे हो जाएंगे.

आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त होंगे ऑफिस

जेपी नड्डा ने कहा कि इससे पहले प्रदेश में एक जिला कार्यालय का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था तो दूसरे कार्यालय का राजनाथ सिंह ने. उन्होंने पार्टी का आह्वान करते हुए कहा कि इन सभी जिला कार्यालयों का निर्माण समयबद्ध तरीके से संपन्न हो, इसमें गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और यह सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त हो.

पार्टी को चलाने के लिए पांच ‘क' की होती है जरूरत

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय केवल ऑफिस नहीं होता बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का केंद्र होता है. किसी भी पार्टी को सुचारू रूप से चलाने के लिए पांच ‘क' की जरूरत होती है- कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और इसे संचालित करने के लिए कार्यालय.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बीजेपी ‘सेवा ही संगठन' के रूप में प्रतिष्ठित हुई. लॉकडाउन के दौरान जहां सभी पार्टियों ने अपने आप को लॉकडाउन कर लिया था, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मानवता की सेवा में जी-जान से लगे रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान 29 करोड़ से अधिक फूड पैकेट्स, 5 करोड़ से अधिक राशन किट्स का वितरण किया और लगभग 7 करोड़ फेस कवर का वितरण किया. थैंक यू कोरोना वारियर्स के माध्यम से 12.87 लाख लोगों को जोड़ा गया.

यूएन की नौ आधिकारिक भाषाओं में लॉन्च होगी ई-बुक

पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई ने भी मानवता की सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और दुर्गम इलाकों तक में जाकर जरूरतमंदों की सेवा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किस तरह से पार्टी ने लॉकडाउन के दौरान मानवता की सेवा की, इस पर बीजेपी संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) की नौ आधिकारिक भाषाओं में ई-बुक लॉन्च करने जा रही है. राज्य स्तर पर भी जल्द से जल्द ई-बुक जारी होनी चाहिए.

संपर्क अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश ने काफी सराहनीय कार्य किया. चार वर्चुअल रैली से लगभग 40 लाख से अधिक लोग जुड़े, इसी तरह संपर्क अभियान में प्रदेश के 66 मंडल कवर किये गए जिसमें 34 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. महिला मोर्चा की वर्चुअल रैलियों से लगभग 59 लाख लोग जुड़े और इसी तरह अन्य स्तर पर भी लगभग 111 वर्चुअल रैलियां की गईं जिसमें 13 हजार से अधिक लोग इससे जुड़े.

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1.70 लाख करोड़ रुपये की गरीब कल्याण योजना और 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिये न केवल अर्थव्यवस्था को नई गति दी बल्कि देश के लगभग 80 करोड़ गरीब लोगों के सशक्तिकरण का कदम भी उठाया.

कृषि कानूनों से हिमाचल के फल उत्पादकों को मिलेाग लाभ

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानूनों से पहली बार किसानों को आजादी दी है. अब वे अपने उत्पादों को देश के किसी भी हिस्से में उचित मूल्य पर बेच सकते हैं. इससे हिमाचल प्रदेश के फल उत्पादकों को काफी लाभ होगा. आत्मनिर्भर अभियान के तहत मोदी सरकार ने जहां एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है, वहीं लघु, सूक्ष्म एवं माध्यम उद्योगों के लिए तीन लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है.

हिमाचल में इन चीजों की होगी ब्रांडिंग

हिमाचल प्रदेश के किसानों और उद्यमियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए पार्टी और सरकार को आगे बढ़ कर काम करना चाहिए. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चंबा के रुपाल, कुल्लू के शॉल, लाहौल स्पीति और शिमला की टोपी, स्टोन कार्निंग और हिमाचल प्रदेश की खान-पान की संस्कृति की ब्रांडिंग होगी.

ये भी पढ़ें- BJP कार्यालयों के शिलान्यास के समय जेपी नड्डा को याद आए पीएम मोदी, सीएम जयराम को भी सराहा

ये भी पढ़ें- कृषि कानून विरोध पर बोले अनुराग ठाकुर, पंजाब सरकार किसानों को कर रही भ्रमित

शिमलाः प्रदेश में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के 6 संगठनात्मक जिलों कार्यालयों की आधाशिला रखी गई. इस दौरान नूरपुर, कांगड़ा, देहरा, पालमपुर, सुन्दरनगर और कुल्लू के जिला कार्यालयों की आधारशिला बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा वर्चुअल माध्यम से रखी गई.

इस दौरान प्रदेश सरकार में ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने दिल्ली राष्ट्रीय कार्यालय में हिमाचली संस्कृति से मुख्यअतिथि जगत प्रकाश नड्डा का स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, भवन निर्माण समिति के संयोजक सतपाल सिंह सत्ती वर्चुअल माध्यम से इस शिलान्यास कार्यक्रम से जुड़े.

इनके अतिरिक्त बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप पालमपुर, केन्द्रीय राज्य वित्त व कॉरपोरेट मंत्री अनुराग ठाकुर से जुड़े. प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक भी अलग अलग स्थानों से इस अवसर पर मौजूद रहे.

वीडियो.

वहीं, अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे, उस समय पार्टी कार्यालय दो फ्लैट से चला करता था, तब उन्होंने कहा था कि यह व्यवस्था ज्यादा दिन नहीं चल सकती है इसलिए कार्यालय बनाना चाहिए.

पार्टी घरों से नहीं चलती, नहीं तो पार्टी परिवार की हो जाती है

जेपी नड्डा ने कहा कि तब पीएम मोदी ने कहा था कि पार्टी घरों से नहीं चलती, नहीं तो पार्टी परिवार की हो जाती है. फिर जब नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तब हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की प्रेरणा से देश के हर जिले में पार्टी का कार्यालय बनाने का कार्य शुरू हुआ. अब तक 719 जिला कार्यालयों में से 432 कार्यालयों का निर्माण हो चुका है. 73 कार्यालय उद्घाटन के लिए तैयार हैं और 196 निर्माणाधीन हैं जो जल्द से जल्द पूरे हो जाएंगे.

आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त होंगे ऑफिस

जेपी नड्डा ने कहा कि इससे पहले प्रदेश में एक जिला कार्यालय का उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया था तो दूसरे कार्यालय का राजनाथ सिंह ने. उन्होंने पार्टी का आह्वान करते हुए कहा कि इन सभी जिला कार्यालयों का निर्माण समयबद्ध तरीके से संपन्न हो, इसमें गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और यह सभी आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त हो.

पार्टी को चलाने के लिए पांच ‘क' की होती है जरूरत

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्यालय केवल ऑफिस नहीं होता बल्कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं को संस्कारित करने का केंद्र होता है. किसी भी पार्टी को सुचारू रूप से चलाने के लिए पांच ‘क' की जरूरत होती है- कार्यकर्ता, कार्यक्रम, कार्यकारिणी, कोष और इसे संचालित करने के लिए कार्यालय.

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में बीजेपी ‘सेवा ही संगठन' के रूप में प्रतिष्ठित हुई. लॉकडाउन के दौरान जहां सभी पार्टियों ने अपने आप को लॉकडाउन कर लिया था, वहीं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मानवता की सेवा में जी-जान से लगे रहे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान 29 करोड़ से अधिक फूड पैकेट्स, 5 करोड़ से अधिक राशन किट्स का वितरण किया और लगभग 7 करोड़ फेस कवर का वितरण किया. थैंक यू कोरोना वारियर्स के माध्यम से 12.87 लाख लोगों को जोड़ा गया.

यूएन की नौ आधिकारिक भाषाओं में लॉन्च होगी ई-बुक

पार्टी की हिमाचल प्रदेश इकाई ने भी मानवता की सेवा में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और दुर्गम इलाकों तक में जाकर जरूरतमंदों की सेवा की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में किस तरह से पार्टी ने लॉकडाउन के दौरान मानवता की सेवा की, इस पर बीजेपी संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएन) की नौ आधिकारिक भाषाओं में ई-बुक लॉन्च करने जा रही है. राज्य स्तर पर भी जल्द से जल्द ई-बुक जारी होनी चाहिए.

संपर्क अभियान के तहत हिमाचल प्रदेश ने काफी सराहनीय कार्य किया. चार वर्चुअल रैली से लगभग 40 लाख से अधिक लोग जुड़े, इसी तरह संपर्क अभियान में प्रदेश के 66 मंडल कवर किये गए जिसमें 34 हजार से अधिक लोगों ने भाग लिया. महिला मोर्चा की वर्चुअल रैलियों से लगभग 59 लाख लोग जुड़े और इसी तरह अन्य स्तर पर भी लगभग 111 वर्चुअल रैलियां की गईं जिसमें 13 हजार से अधिक लोग इससे जुड़े.

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 1.70 लाख करोड़ रुपये की गरीब कल्याण योजना और 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत अभियान के जरिये न केवल अर्थव्यवस्था को नई गति दी बल्कि देश के लगभग 80 करोड़ गरीब लोगों के सशक्तिकरण का कदम भी उठाया.

कृषि कानूनों से हिमाचल के फल उत्पादकों को मिलेाग लाभ

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृषि कानूनों से पहली बार किसानों को आजादी दी है. अब वे अपने उत्पादों को देश के किसी भी हिस्से में उचित मूल्य पर बेच सकते हैं. इससे हिमाचल प्रदेश के फल उत्पादकों को काफी लाभ होगा. आत्मनिर्भर अभियान के तहत मोदी सरकार ने जहां एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए एक लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया है, वहीं लघु, सूक्ष्म एवं माध्यम उद्योगों के लिए तीन लाख करोड़ की व्यवस्था की गई है.

हिमाचल में इन चीजों की होगी ब्रांडिंग

हिमाचल प्रदेश के किसानों और उद्यमियों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिले, इसके लिए पार्टी और सरकार को आगे बढ़ कर काम करना चाहिए. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत चंबा के रुपाल, कुल्लू के शॉल, लाहौल स्पीति और शिमला की टोपी, स्टोन कार्निंग और हिमाचल प्रदेश की खान-पान की संस्कृति की ब्रांडिंग होगी.

ये भी पढ़ें- BJP कार्यालयों के शिलान्यास के समय जेपी नड्डा को याद आए पीएम मोदी, सीएम जयराम को भी सराहा

ये भी पढ़ें- कृषि कानून विरोध पर बोले अनुराग ठाकुर, पंजाब सरकार किसानों को कर रही भ्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.