शिमला: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हिमाचल दौरा (jp nadda himachal tour) लगभग तय हो गया है. गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने जेपी नड्डा को जन्मदिन पर बधाई दी, तो उन्होंने कहा कि व्यस्त शेड्यूल में से समय निकालकर हिमाचल आएंगे. इस तरह जेपी नड्डा 5 दिसंबर को हिमाचल के बिलासपुर में होने वाले समारोह में शिरकत करेंगे. यह समारोह हिमाचल में सेकंड डोज वैक्सीनेशन की (Second dose vaccination in himachal) की सफलता पर आयोजित किया जा रहा है.
पहले जेपी नड्डा के इस आयोजन में आने पर संशय था. उधर, नड्डा के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित कैबिनेट मंत्रियों सहित भाजपा नेताओं ने बधाई दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बताया कि वे शनिवार को दिल्ली जाएंगे और जेपी नड्डा के साथ भी मुलाकात करेंगे. इसके बाद अगले दिन यानी रविवार 5 दिसंबर को दिल्ली से एक साथ शिमला आएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का पहले से ही आना तय है ऐसे में दिल्ली से सभी नेता एक साथ हिमाचल आएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने जेपी नड्डा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नड्डा के नेतृत्व में भाजपा पूरे देश में निरंतर मजबूत हो रही है. आगामी समय में हिमाचल में मिशन रिपीट का सपना साकार होगा. हिमाचल ने पहली डोज लगाने का लक्ष्य देश (CM Jairam Thakur on vaccination) भर में सबसे पहले हासिल कर लिया था. इस बार चुनौती बड़ी थी, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और अन्य कर्मचारियों की मेहनत से, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से प्रदेश सरकार ने यह लक्ष्य हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: विस अध्यक्ष विपिन परमार ने तपोवन में शीतकालीन सत्र की तैयारियों का लिया जायजा