रामपुरः प्रदेश में पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मी बढ़ रही है. आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठकों का दौर जारी है. रविवार को रामपुर में भाजपा ने बैठक का आयोजन किया. इस दौरान पंचायत चुनावों सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई. बैठक में मंडी के संगठन मंत्री सुरेश शर्मा और रामपुर मंडल के प्रभारी दिनेश रतवान मौजूद रहे.
बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष भीमसेन ठाकुर ने की. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुशासन बनाए रखने की अपील की. भीमसेन ठाकुर ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को एकजुटता के साथ कार्य करने का आग्रह किया. वहीं, इस दौरान प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम केन्द्र में प्रभारी की नियुक्ति की ताकि सरकार की योजनाओं के बारे में जनता को बताया जा सके.
उन्होंने कहा कि 2022 में हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनेगी. उसको लेकर संगठन पूरे जोर-शोर से कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि संगठन गांव-गांव जाकर लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाए. बैठक में मंडल महामंत्री जगदीश मेहता, अनिल चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्षा बिशना भंडारी, सुरेन्द्रर चौहान, मंडल के मीडिया प्रभारी मनोज ठाकुर मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना
ये भी पढ़ें- रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि