शिमलाः भाई और बहन के स्नेह का प्रतिक राखी का त्योहार देशभर में मनाया जा रहा है. इस बार कोरोना वायरस की महामारी का प्रभाव इस त्योहार पर भी पड़ा है, लेकिन फिर भी इस त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह और उम्मीद बंधी है.
इसी क्रम में बीजेपी महिला मोर्चा की सदस्यों ने इस पर्व के मौके पर सीएम जयराम ठाकुर की कलाई पर राखी बांधी. प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धर सूद के नेतृत्व में महिला मोर्चा की कार्यकर्ता सीएम जयराम ठाकुर से शिमला स्थित उनके आवास पर मिलीं और उन्हें राखियां बांधीं.
-
रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज हमारे आवास, शिमला में आकर कुछ बहनों ने हमारी कलाई में राखी बांधी।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आप सभी का आभार तथा इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस विशेष दिवस पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समस्त प्रदेशवासियों में आपसी प्रेम, सौहार्द और सद्भाव बना रहे।#rakhi2020 pic.twitter.com/1EpPla8hfw
">रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज हमारे आवास, शिमला में आकर कुछ बहनों ने हमारी कलाई में राखी बांधी।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 3, 2020
आप सभी का आभार तथा इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस विशेष दिवस पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समस्त प्रदेशवासियों में आपसी प्रेम, सौहार्द और सद्भाव बना रहे।#rakhi2020 pic.twitter.com/1EpPla8hfwरक्षाबंधन के शुभ अवसर पर आज हमारे आवास, शिमला में आकर कुछ बहनों ने हमारी कलाई में राखी बांधी।
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 3, 2020
आप सभी का आभार तथा इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस विशेष दिवस पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समस्त प्रदेशवासियों में आपसी प्रेम, सौहार्द और सद्भाव बना रहे।#rakhi2020 pic.twitter.com/1EpPla8hfw
वहीं, ब्रह्मकुमारी के प्रतिनिधियों ने भी इस अवसर पर मुख्यमंत्री को राखियां बांधीं. सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं और आपसी सद्भाव और सौहार्द की कामना की.
सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करते हुए कहा, 'हमारे आवास, शिमला में आकर कुछ बहनों ने हमारी कलाई में राखी बांधी. आप सभी का आभार और इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. इस विशेष दिवस पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समस्त प्रदेशवासियों में आपसी प्रेम, सौहार्द और सद्भाव बनी रहे'.
वहीं, प्रदेश के स्वयं सहायता समूहों ने भी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत तैयार घर की बनी राखियां भी मुख्यमंत्री को भेंट की. निदेशक, ग्रामीण विकास और पंचायती राज ललित जैन ने कहा कि इन स्वयं सहायता समूहों ने 2.70 लाख राखियां तैयार की जिनकी बिक्री से उन्होंने लगभग 22 लाख रुपये कमाए.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर बहनों के लिए HRTC का तोहफा, दी जा रही है फ्री बस सुविधा
ये भी पढ़ें- दुर्गा वाहिनी संगठन की महिलाओं ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी, लिया ये प्रण