शिमला: येलो लाइन पार्किंग को लेकर बीजेपी पार्षदों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी के दो पार्षदों ने येलो लाइन पार्किंग शुरू न होने पर नगर निगम में महापौर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया.
इंजन घर से पार्षद आरती चौहान और टूटू वार्ड के पार्षद विवेक ने नगर निगम और जिला प्रशासन द्वारा येलो लाइन पार्किंग को अनुमति न देने पर रोष जताते हुए बुधवार को महापौर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. दोनों पार्षदों ने आरोप लगाया कि दो जुलाई को नगर निगम का विशेष हाउस बुलाया गया था. जिसमें येलो लाइन पार्किंग को मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन 20 दिन बीत जाने के बाद भी येलो लाइन पार्किंग शुरू नहीं हुई.
पार्षद आरती ने बताया कि शहर में सड़क किनारे वाहन खड़े नहीं करने दिए जा रहे है और जहां वाहन पार्क होते है, उनके चालान काटे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि शहर में पार्किंग व्यवस्था किए बगैर ही प्रशासन लोगों को वाहन पार्क नहीं करने दे रहा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
पार्षद विवेक शर्मा ने बताया कि शहर में पहले ही पार्किंग की कमी है और पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए येलो लाइन पार्किंग शुरू करने की योजना बनाई थी. उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा आपत्ति लगाकर फाइल वापिस भेज दी है, जिसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है.