ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर विक्रमादित्य की पोस्ट से भड़की BJP, सार्वजनिक माफी मांगें विधायक - Himachal Latest News

कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य द्वारा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तुलना रावण से किए जाने पर भाजपा मुखर हो गई है. भाजपा के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री की रावण से तुलना करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में विक्रमादित्य को मुख्यमंत्री और जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

भाजपा
Himachal Pradesh by election
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 8:36 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 10:30 PM IST

शिमला: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. भाजपा के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि उपचुनाव के चलते विक्रमादित्य सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तुलना रावण से करना पूरी तरह गलत है.

भाजपा के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री की रावण से तुलना करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से कई विकास कार्य किए हैं. विक्रमादित्य को मुख्यमंत्री पद की गरिमा रखनी चाहिए और जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव

दरअसल, शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को नसीहत दी है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को नसीहत दी कि रावण ने सीता को भी मजबूर समझा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते हैं कि प्रतिभा सिंह मजबूर प्रत्याशी हैं. इन्हें याद रखना चाहिए कि रावण ने भी सीता को मजबूर समझा था और आगे क्या हुआ वो इतिहास है.

इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने महंगाई बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई और बेरोजगारी (Inflation and Unemployment) का हिसाब जनता इस बारी सरकार से लेने वाली है. डबल इंजन की सरकार हांफ चुकी है. इस दिशाहीन और निकम्मी सरकार का पतन होना तय है. बता दें कि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह (Congress candidate Pratibha Singh) द्वारा कारगिल युद्ध को लेकर दिए बयान पर बीजेपी लगातर हमलावर हो गई है और वहीं, अब इन चुनावों में सोशल मीडिया पर भी बयानबाजी तेज हो गई.

ये भी पढ़ें : अब 27 अक्टूबर को ही थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, कोरोना संक्रमण के चलते EC ने लिया फैसला

शिमला: कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह की सोशल मीडिया पोस्ट पर भाजपा की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. भाजपा के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि उपचुनाव के चलते विक्रमादित्य सिंह अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की तुलना रावण से करना पूरी तरह गलत है.

भाजपा के सह मीडिया प्रभारी करण नंदा ने कहा कि मुख्यमंत्री की रावण से तुलना करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में विभिन्न जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से कई विकास कार्य किए हैं. विक्रमादित्य को मुख्यमंत्री पद की गरिमा रखनी चाहिए और जनता से सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए.

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव

दरअसल, शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली है. जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को नसीहत दी है. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) को नसीहत दी कि रावण ने सीता को भी मजबूर समझा था. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते हैं कि प्रतिभा सिंह मजबूर प्रत्याशी हैं. इन्हें याद रखना चाहिए कि रावण ने भी सीता को मजबूर समझा था और आगे क्या हुआ वो इतिहास है.

इसके अलावा विक्रमादित्य सिंह ने महंगाई बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि महंगाई और बेरोजगारी (Inflation and Unemployment) का हिसाब जनता इस बारी सरकार से लेने वाली है. डबल इंजन की सरकार हांफ चुकी है. इस दिशाहीन और निकम्मी सरकार का पतन होना तय है. बता दें कि मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिभा सिंह (Congress candidate Pratibha Singh) द्वारा कारगिल युद्ध को लेकर दिए बयान पर बीजेपी लगातर हमलावर हो गई है और वहीं, अब इन चुनावों में सोशल मीडिया पर भी बयानबाजी तेज हो गई.

ये भी पढ़ें : अब 27 अक्टूबर को ही थम जाएगा चुनाव प्रचार का शोर, कोरोना संक्रमण के चलते EC ने लिया फैसला

Last Updated : Oct 19, 2021, 10:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.