शिमला: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक भाजपा सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी. इस कार्यक्रम के अंतर्गत बूथ स्तर पर भाजपा सेवा कार्य करने जा रही है. इन कार्यक्रम के लिए रविवार को हुई बैठक में प्रभारी नियुक्त कर दिए गए है.
हिमाचल भाजपा द्वारा सेवा और समर्पण अभियान को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया. बैठक में भाजपा संगठन महामंत्री पवन राणा, प्रदेश पदाधिकारी, संसदीय क्षेत्र प्रभारी, संसदीय क्षेत्र विस्तारक, जिला प्रभारी, सह-प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं सेवा और समर्पण अभियान प्रदेश संचालन टोली ने भाग लिया. कार्यक्रम प्रभारी संजीव कटवाल और प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने बैठक का संचालन किया.
बैठक के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 21 दिन तक यह सेवा कार्य चलने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर को महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मि धार सूद और युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित ठाकुर की देख रेख में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
इसके अलावा अस्पतालों में फल वितरण होंगे. भाजपा अध्यक्ष ने कहा की 25 सितंबर को भाजपा के संस्थापक दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंह और धनेश्वरी ठाकुर की देख रेख में 7792 बूथों पर कायक्रमों का आयोजन किया जाएगा और उनकी जीवनी पर संगोष्ठी एवं उनको पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी. भाजपा कार्यकर्ता टिकाकरण केंद्रों पर सेवा कार्य भी करेंगे और हर विधानसभा क्षेत्र से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के लिए धन्यवाद पत्र भेजे जाएंगे.
भाजपा अध्यक्ष ने कहा 2 अक्टूबर को प्रदेश सचिव बिहारी लाल शर्मा और किसान मोर्चा के अध्यक्ष राकेश बब्ली की देख रेख में स्वच्छता अभियान के कार्यक्रम हर बूथ पर आयोजित किए जाएंगे , खादी को बढ़ावा देते हुए खादी का बढ़ चढ़ कर उपयोग किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन वितरण का कार्यक्रम पूरे प्रदेश भर में किए जाएंगे. भाजपा मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा व सह मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा इन कार्यक्रमों से संबंधित प्रचार प्रसार का काम देखेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा स्वयं इन सभी सेवा कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे.
ये भी पढ़ें- गुजरात में मुख्यमंत्री बदलने पर राठौर ने साधा निशाना, बोले- हिमाचल में भी कई नेताओं की CM कुर्सी पर नजर